कन्नौज: होली के हुडदंग के बीच चोरों का हुड़दंग देखने को मिला है. सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा में होली मनाने के वास्ते गांव गये परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया. अगले दिन सुबह जब परिवार वापस घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. शातिर बदमाशों ने बंद पड़े मकान से डबल बैरल बंदूक समेत लाखों रुपये के जेवरात और अन्य सामान पार कर दिया.
होली मनाने गांव गए परिवार के घर चोरी
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा स्थित पीपल वाली गली में सहिल्लापुर गांव की है. यहां अरविन्द सिंह बघेल परिवार समेत अपने गांव होली मनाने गए थे. गुरुवार की सुबह जब वह वापस अपने मकान पर लौटे तो उन्हें मकान का ताला टूटा पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच कर रही है.
अभियोग दर्ज कर लिया गया है. फोरेंसिक टीम नमूने के लिए भेजी गई. घटना के संबंध में जांच की जा रही है.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक