ETV Bharat / state

चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल किया पार - दो दुकानों में चोरी

यूपी के कन्नौज में चोरों का आतंक बढ़ गया है. यहां चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया. पुलिस चौकी से चंदकदम की दूरी पर हुई चोरी ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल किया पार.
दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल किया पार.
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 12:06 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी के अंतर्गत जीटी रोड स्थित कुशवाहा मार्केट में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान और नगदी पार कर दी. साथ ही चोरों ने चार दुकानों को ताला तोड़ने का प्रयास किया. शनिवार की सुबह दुकानों का ताला टूटा देख ग्रामीणों ने दुकान मालिकों को चोरी होने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस व दुकानदार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस चौकी से चंदकदम की दूरी पर हुई चोरी ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दुकानदारों ने रात को गस्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के दंदौरा खुर्द गांव निवासी आदित्य ठाकुर व मियांगंज गांव निवासी आशीष सोनी की ज्वैलर्स की दुकान जीटी रोड स्थित कुशवाहा मार्केट में है. बीते शुक्रवार की रात चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए का सामान और करीब 35 हजार रुपये की नगदी पार कर ली. इसके बाद चोरों ने मियांगंज निवासी आशीष सोनी की ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने ताला तोड़कर करीब 800 ग्राम चांदी के आभूषण पार कर दिए. इसके बाद चोरों ने दंदौरा खुर्द गांव निवासी आकाश की कॉस्मेटिक की दुकान, धर्मपाल की कपड़े की दुकान, जलालपुर सरवन निवासी राहिल की टेलीकाम की दुकान व मैनुर अली की फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़ा. लेकिन सभी दुकानों में डबल शटर लगे होने की वजह से चोर चोरी करने में नाकाम रहे. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने दुकानों के ताला टूटे देख दुकान मलिकों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दुकान मालिक मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने पीड़ित दुकानों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दुकानदारों ने की रात्रि गस्त बढ़ाए जाने की मांग
बेखौफ बदमाशों ने मानीमऊ चौकी से चंद कदम दूर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी. चोरी की वारदात के बाद दुकानदार दहशत में है. दुकानदरों ने रात को पुलिस गस्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी के अंतर्गत जीटी रोड स्थित कुशवाहा मार्केट में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान और नगदी पार कर दी. साथ ही चोरों ने चार दुकानों को ताला तोड़ने का प्रयास किया. शनिवार की सुबह दुकानों का ताला टूटा देख ग्रामीणों ने दुकान मालिकों को चोरी होने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस व दुकानदार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस चौकी से चंदकदम की दूरी पर हुई चोरी ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दुकानदारों ने रात को गस्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के दंदौरा खुर्द गांव निवासी आदित्य ठाकुर व मियांगंज गांव निवासी आशीष सोनी की ज्वैलर्स की दुकान जीटी रोड स्थित कुशवाहा मार्केट में है. बीते शुक्रवार की रात चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए का सामान और करीब 35 हजार रुपये की नगदी पार कर ली. इसके बाद चोरों ने मियांगंज निवासी आशीष सोनी की ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने ताला तोड़कर करीब 800 ग्राम चांदी के आभूषण पार कर दिए. इसके बाद चोरों ने दंदौरा खुर्द गांव निवासी आकाश की कॉस्मेटिक की दुकान, धर्मपाल की कपड़े की दुकान, जलालपुर सरवन निवासी राहिल की टेलीकाम की दुकान व मैनुर अली की फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़ा. लेकिन सभी दुकानों में डबल शटर लगे होने की वजह से चोर चोरी करने में नाकाम रहे. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने दुकानों के ताला टूटे देख दुकान मलिकों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दुकान मालिक मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने पीड़ित दुकानों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दुकानदारों ने की रात्रि गस्त बढ़ाए जाने की मांग
बेखौफ बदमाशों ने मानीमऊ चौकी से चंद कदम दूर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी. चोरी की वारदात के बाद दुकानदार दहशत में है. दुकानदरों ने रात को पुलिस गस्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.