कन्नौज : सौरिख थाना क्षेत्र के रिहारी गांव में जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले. मारपीट में 10 लोग घायल हो गए, यह घटना सोमवार की है. जमीन पर कब्जा करने के लिए हुए विवाद का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि रिहारी गांव निवासी सत्य प्रकाश का गांव के ही प्रदीप से जमीनी विवाद हुआ था. विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. इस दौरान किसी ने झोपड़े में आग लगा दी. मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है. दोनों पक्षों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मंगलवार को पुलिस ने एक पक्ष से राहुल कुमार व दूसरे पक्ष से प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार व रघुनाथ को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है, आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं एक पक्ष के सत्यप्रकाश ने बताया कि जमीनी विवाद में पैमाईश होने के बाद कब्जा दे दिया गया था. उसके बाद भी दूसरे पक्ष ने 3 बार खेत की मेड़ तोड़ दी और रात के समय खेत पर अवैध कब्जा कर लिया. सत्यप्रकाश ने बताया कि जब उसके परिजन मंदिर में पूजा करने गए, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया. सत्यप्रकाश का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने फंसाने के लिए खुद ही अपने झोपड़े में आग लगाई थी.
इसे पढ़ें- हापुड़ की घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल