कन्नौज : ठठिया थानाक्षेत्र के जैतापुर गांव में बुधवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने किशोर को रौंद दिया. मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.
मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर लेकर जा रहे पिता-पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक ठठिया थानाक्षेत्र के धीरपुर गांव निवासी बेचेलाल का जैतापुर गांव में खेत है. बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गए थे. दोपहर बाद उनका 12 वर्षीय नाती देव कुमार खेत पर खाना देने के लिए आया था.
आरोप है कि खाना देकर वापस घर लौटते समय ट्रैक्टर लेकर आ रहे जैतापुर गांव निवासी जवाहर व उसके बेटे कन्हैया और देवेंद्र ने किशोर को रौंद दिया. घटना की जानकारी मिलते ही खेत पर काम कर रहे बाबा-दादी व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन गंभीर हालत में किशोर को मेडिकल कॉलेज तिर्वा लेकर पहुंचे.
यहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें- थम गईं देवरिया के लाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सांसे...जानिए पूरा सफरनामा
फिलहाल पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया है. किशोर के बाबा बेचेलाल ने ट्रैक्टर लेकर जा रहे पिता-पुत्रों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप