कन्नौज: बिजली पोल में उतरे करंट से चिपककर किशोर की मौत हो गई. पोल किशोर के घर के दरवाजे के पास लगा था. किशोर घर से बाहर निकला ही था कि उसका हाथ पोल पर छू गया. हाथ छूते ही वह पोल से चिपक गया और थोड़ी ही देर में ही तड़पकर उसकी मौत हो गई.
बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
हादसा कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के बछज्जापुर गांव में हुआ. यहां के 15 वर्षीय दाऊद के घर के बाहर हाईटेंशन लाइन का पोल बिजली विभाग ने लगाया है. बारिश के चलते पोल में मंगलवार की सुबह करंट उतर आया. इसी दौरान अनजान किशोर दाऊद ने पोल पर हाथ रख दिया. उसके हाथ रखते ही वह चिपककर तड़पने लगा. किशोर को तड़पता देख गांव में हड़कंप मच गया, लेकिन किसी में उसे छुटाने की हिम्मत नहीं हुई. थोड़ी देर में तड़प तड़पकर उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका कहना है कि बिजली विभाग ने मानकों को ताक पर रखकर लाइन पोल लगाए हैं, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
कन्नौज: विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट आए किशोर की मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पोल में उतरे करंट से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
कन्नौज: बिजली पोल में उतरे करंट से चिपककर किशोर की मौत हो गई. पोल किशोर के घर के दरवाजे के पास लगा था. किशोर घर से बाहर निकला ही था कि उसका हाथ पोल पर छू गया. हाथ छूते ही वह पोल से चिपक गया और थोड़ी ही देर में ही तड़पकर उसकी मौत हो गई.
बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
हादसा कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के बछज्जापुर गांव में हुआ. यहां के 15 वर्षीय दाऊद के घर के बाहर हाईटेंशन लाइन का पोल बिजली विभाग ने लगाया है. बारिश के चलते पोल में मंगलवार की सुबह करंट उतर आया. इसी दौरान अनजान किशोर दाऊद ने पोल पर हाथ रख दिया. उसके हाथ रखते ही वह चिपककर तड़पने लगा. किशोर को तड़पता देख गांव में हड़कंप मच गया, लेकिन किसी में उसे छुटाने की हिम्मत नहीं हुई. थोड़ी देर में तड़प तड़पकर उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका कहना है कि बिजली विभाग ने मानकों को ताक पर रखकर लाइन पोल लगाए हैं, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है.