कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद (Kannauj land dispute vishungarh Police Station) में रविवार को शिक्षक को गोली मारने का मामला सामने आया है. शिक्षक घर के बाहर झाड़ू लगा रहा था, तभी बाइक सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. जिसे गंभीर हालत में सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछौनापुर गांव में जमीन के विवाद में दबंगों ने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे शिक्षक पर फायर (Teacher shot in Kannauj land dispute) कर दिया. गोली शिक्षक की जांघ में लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायल को कानपुर रेफर कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही सीओ छिबरामऊ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घायल शिक्षक और आरोपी के परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. हाल ही में दीपावली की छुट्टी पर घर आया था.
पढ़ें- आगरा में अपहरण के बाद 4 वर्षीय बच्चे की हत्या, 2 हिरासत में
जानकारी के अनुसार विशुनगढ़ थाना क्षेत्र छछौनापुर गांव निवासी दीप सिंह (40) पुत्र हरिभान सिंह इंद्रजीत शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में प्राइवेट शिक्षक है. उनके परिवार का रामजीत के परिवार से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. आरोप है कि रविवार की सुबह दीप सिंह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहा था. तभी जमीन के विवाद में रामजीत और अरूण कुमार बाइक पर सवार होकर आए. तभी अरूण कुमार ने दीप सिंह को गोली (Firing over land dispute in Kannauj) मार दी. गोली दीप सिंह की जांघ में लगने से वह खून से लथपथ होकर गिर गया. गोली चलने की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया. सीओ छिबरामऊ दीपक दुबे ने बताया कि जांच पड़ताल कर मामले की जानकारी ली गई. घायल ने बताया कि वह घर के बाहर झाड़ू लगा रहा था. तभी परिवार का ही एक युवक बाइक से आया और उसे गोली मार दी.
पढ़ें- इटावा में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 42 घायल, CM ने जताया दुख