कन्नौज: सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करने गए शिक्षक के साथ अभद्रता व मारपीट की घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित शिक्षक अभिषेक दूबे ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज एसपी से गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और आरोपी खुले आम घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपियों को उन्होंने नामजद भी करा रखा है.
मालूम हो कि महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर में शिक्षक अभिषेक दूबे परिवार के साथ दर्शन करने गए थे. दर्शन के दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने परिवार की महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता कर दी. जब दूबे जी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनकी पिटाई कर दी. बाद में उन्होंने कोतवाली पहुंचकर मारपीट करने वाले ग्वाल मैदान मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. मारपीट की पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
चौधरी सराय मोहल्ला निवासी श्री अभिषेक दुबे सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो श्री दूबे अपने परिजनों और शिक्षक गोपाल गुप्ता, मोहित दुबे, रंजना सिंह, सुची पांडेय व प्रदीप के साथ एसपी दफ्तर पहुंच कर फरियाद लगाई. उन्होंने एसपी से गुहार लगा कर नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना पुलिस इस मामले को नजरंदाज कर रही है.