कन्नौज: जिले के दौलतपुर गांव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. यहां उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वंशवादी पार्टियों से लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है. वहीं महाराष्ट्र और हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत दर्ज करने की बात कही.
जिले में दौलतपुर गांव के रामलीला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान श्रीराम ने गरीब और छोटे तबके के लोगों को साथ में लेकर रावण पर विजय प्राप्त की थी. आज यही काम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं. उन्होंने देश की अन्तिम छोर पर बैठे हर गरीब के लिए कई योजनाओं को चलाकर देश की खुशहाली का सपना देखा है. वहीं अखण्ड भारत का सपना मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाकर पूरा कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पुलिस स्मृति दिवस: सीएम योगी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित, कहा- कुंभ की पूरे विश्व में हुई है सराहना
कार्यक्रम के दौरान जाते समय मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि प्रदेश में जो भी घटनाएं होती हैं, उन पर जांच कर कार्रवाई की जाती है. वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव वोटिंग पर भाजपा की एकतरफा जीत बताया है. इस कार्यक्रम में सांसद सुब्रत पाठक, विधायक कैलाश राजपूत, छिबरामऊ विधायक व पूर्व मंत्री अर्चना पांडेय, जिलाध्यक्ष आंनद सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे.