कन्नौजः जनपद की पुलिस मंगलवार को यातायात नियमों का पाठ लेकर सरदार पटेल इंटर कॉलेज पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ट्रैफिक नियमो का पालन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. बिनोद कुमार ने बताया कि आये दिन सड़कों पर हो रहे हादसों को देखते हुए यातायात जागरूकता सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है.
ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
- सड़क हादसों को देखते हुए यातायात जागरूक सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है.
- जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार सरदार पटेल इंटर कालेज कचाटीपुर पहुंचे.
- सरदार पटेल इंटर कॉलेज के छात्र- छात्राओं को अभियान के तहत यातायात नियमों की जानकारी दी.
- सभी छात्र छात्राओं को हेल्मेट पहनकर चलने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया.
- सभी छात्र-छात्राओं को 108, 112 और 1090 हेल्पलाइन नंबर के प्रयोग के बारे में जानकारी दी.
- यातायात नियमों के बारे में अर्पिता गुप्ता और प्रन्सी पटेल ने भाषण प्रस्तुत किया.
- अपर पुलिस अधीक्षक ने दोनों छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
सरदार पटेल इंटर कॉलेज में यातायात नियमों के बारे मे छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया. छात्र-छात्राओं को 108 , 112 पुलिस हेल्पलाइन और 1910 के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई.
- बिनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक