ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध की मूर्ति हटाने की आशंका को लेकर पथराव, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

कन्नौज के एक पार्क में मंगलवार को महाराणा प्रताप की मूर्ति की जगह पर अराजक तत्वों ने गौतम बुद्ध की मूर्ति लगा दी थी. गुरुवार को लोगों ने गौतम बुद्ध की मूर्ति को हटाने की आशंका के चलते पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए.

stone pelting on kannauj police over buddha statue removal suspicion
stone pelting on kannauj police over buddha statue removal suspicion
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:03 PM IST

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कस्बा के सौरिख तिराहे स्थित पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति की जगह पर अराजक तत्वों ने मंगलवार की रात गौतम बुद्ध की मूर्ति लगा दी थी. इसके बाद से मूर्ति स्थापना को लेकर बौद्ध समाज और हिन्दू संगठनों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी. गुरुवार को गौतम बुद्ध की मूर्ति हटाने की आशंका के चलते लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों घायल हो गए.

कन्नौज में पुलिस पर हुए पथराव में कई घायल

पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की. तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस और पीएस बल तैनात कर दिया गया. एडीएम, एएसपी, एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया. मूर्ति की स्थापना को लेकर यहां हालात तनावपूर्ण हैं. पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सौरिख तिराहे पर यह पार्क है. इसमें काफी समय से महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग चल रही थी. लेकिन मंगलवार की रात में अराजक तत्वों ने बिना अनुमति के गौतम बुद्ध की प्रतिमा को यहां रख दिया. पार्क में गौतम बुद्ध की मूर्ति को देखकर क्षत्रिय समाज के लोगों ने विरोध किया था. इसके बाद से यहां बुद्ध समाज और क्षत्रिय समाज के बीच तनाव की स्थिति है.

गुरुवार को बौद्ध समाज के कुछ लोगों ने पार्क में पहुंचकर गौतम बुद्ध की प्रतिमा की पूजा अर्चना की और वहां पीपल का पेड़ और झंडा लगा दिया. आलाधिकारी दोनों पक्षों से वार्ता कर मामला निपटाने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान लोगों ने गौतम बुद्ध की मूर्ति को हटाने की आशंका के चलते पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें छिबरामऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पथराव की सूचना मिलते ही एडीएम गजेंद्र, एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी डॉ. अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया. तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मूर्ति रखने को लेकर विवाद चल रहा था. एडीएम और एएसपी दोनों पक्षों से बात कर रहे थे. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान उपद्रवियों ने योजना के तहत पथराव कर दिया. स्थिति अब नियंत्रण में है. उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कस्बा के सौरिख तिराहे स्थित पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति की जगह पर अराजक तत्वों ने मंगलवार की रात गौतम बुद्ध की मूर्ति लगा दी थी. इसके बाद से मूर्ति स्थापना को लेकर बौद्ध समाज और हिन्दू संगठनों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी. गुरुवार को गौतम बुद्ध की मूर्ति हटाने की आशंका के चलते लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों घायल हो गए.

कन्नौज में पुलिस पर हुए पथराव में कई घायल

पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की. तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस और पीएस बल तैनात कर दिया गया. एडीएम, एएसपी, एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया. मूर्ति की स्थापना को लेकर यहां हालात तनावपूर्ण हैं. पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सौरिख तिराहे पर यह पार्क है. इसमें काफी समय से महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग चल रही थी. लेकिन मंगलवार की रात में अराजक तत्वों ने बिना अनुमति के गौतम बुद्ध की प्रतिमा को यहां रख दिया. पार्क में गौतम बुद्ध की मूर्ति को देखकर क्षत्रिय समाज के लोगों ने विरोध किया था. इसके बाद से यहां बुद्ध समाज और क्षत्रिय समाज के बीच तनाव की स्थिति है.

गुरुवार को बौद्ध समाज के कुछ लोगों ने पार्क में पहुंचकर गौतम बुद्ध की प्रतिमा की पूजा अर्चना की और वहां पीपल का पेड़ और झंडा लगा दिया. आलाधिकारी दोनों पक्षों से वार्ता कर मामला निपटाने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान लोगों ने गौतम बुद्ध की मूर्ति को हटाने की आशंका के चलते पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें छिबरामऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पथराव की सूचना मिलते ही एडीएम गजेंद्र, एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी डॉ. अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया. तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मूर्ति रखने को लेकर विवाद चल रहा था. एडीएम और एएसपी दोनों पक्षों से बात कर रहे थे. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान उपद्रवियों ने योजना के तहत पथराव कर दिया. स्थिति अब नियंत्रण में है. उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.