ETV Bharat / state

रास्ते के विवाद में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, 9 घायल - कन्नौज में पथराव और फायरिंग

यूपी के कन्नौज में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हो गई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

दो पक्षों में पथराव और फायरिंग
दो पक्षों में पथराव और फायरिंग
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 2:50 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 3:29 PM IST

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के खालेपुरवा गांव में रास्ता बंद करके शटरिंग लगाकर निर्माण करने के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने पथराव और फायरिंग कर दी. फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई और 9 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने विवाद कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, रविवार को ठठिया थाना क्षेत्र के खालेपुरवा गांव निवासी श्रीपाल पुत्र झब्बु अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे है. आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान वह रास्ता बंद करके शटरिंग को बढ़ाकर छत डाल रहे थे. जिससे पास में ही रहने वाले सुरेश पुत्र मुंशीलाल के घर जाने का रास्ता बंद हो गया. रास्ता बंद होने पर सुरेश ने शटरिंग को हटाने की बात कही, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. गाली-गलौज के साथ दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान श्रीपाल, मेवाराम, ओम प्रकाश, अशोक, प्रदीप और मनोज हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते एक पक्ष ने फायरिंग और पथराव शुरू कर दिया, जिससे गांव में भगदड़ मच गई.

रास्ते के विवाद में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग

अंकित, अजीत, सुशील और शटरिंग लगा रहे लेबर को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मारपीट में कुल 9 लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए. गोली और पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.

एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि लेंटर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. 7-8 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. तहरीर लेकर आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के खालेपुरवा गांव में रास्ता बंद करके शटरिंग लगाकर निर्माण करने के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने पथराव और फायरिंग कर दी. फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई और 9 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने विवाद कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, रविवार को ठठिया थाना क्षेत्र के खालेपुरवा गांव निवासी श्रीपाल पुत्र झब्बु अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे है. आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान वह रास्ता बंद करके शटरिंग को बढ़ाकर छत डाल रहे थे. जिससे पास में ही रहने वाले सुरेश पुत्र मुंशीलाल के घर जाने का रास्ता बंद हो गया. रास्ता बंद होने पर सुरेश ने शटरिंग को हटाने की बात कही, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. गाली-गलौज के साथ दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान श्रीपाल, मेवाराम, ओम प्रकाश, अशोक, प्रदीप और मनोज हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते एक पक्ष ने फायरिंग और पथराव शुरू कर दिया, जिससे गांव में भगदड़ मच गई.

रास्ते के विवाद में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग

अंकित, अजीत, सुशील और शटरिंग लगा रहे लेबर को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मारपीट में कुल 9 लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए. गोली और पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.

एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि लेंटर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. 7-8 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. तहरीर लेकर आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.