ETV Bharat / state

भाजपा ने गांव-गांव फैलाया कोरोना: नवाब सिंह - कोरोना महामारी

कन्नौज में कोरोना महामारी के बीच जिले की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में रोष है. जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से हुई मौतों को लेकर सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कलेक्ट्रेट में सांकेतिक अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया है.

धरने पर बैठे नवाब सिंह
धरने पर बैठे नवाब सिंह
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:20 AM IST

कन्नौज: कोरोना महामारी के बीच जिले की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में रोष है. जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से हुई मौतों को लेकर सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कलेक्ट्रेट में सांकेतिक अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा नेता ने भाजपा सरकार पर कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया. भाजपा पर गांव-गांव कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही जिले में जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट शुरू कराने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला

कोरोना काल में जिले की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त कराने की मांग को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. यहां पर उन्होंने बदहाल स्वास्थ्य सेवा को लेकर सांकेतिक अनशन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. अनशन पर बैठे सपा नेता ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह जिले के एक ही श्मशान घाट के आंकड़े सामने आ रहे है, वो मौतों के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. अगर प्रशासन जिले के सभी श्मशान घाटों का आंकड़ा ले ले तो यह आंकड़ा हजारों में होगा. लेकिन जिला प्रशासन पर सही आंकड़ों को छिपा रहा है. जिला में ही नहीं भाजपा सरकार पूरे देश में कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा छिपाकर अपनी नाकामी छिपा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते आमजन मानस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. साथ ही सपा कार्यकाल में बनाए गए पैरामेडिकल कॉलेज व ह्दय रोग संस्थान शुरू कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: कन्नौज के महादेवी घाट पर तीन माह में 3 हजार से ज्यादा शवों का हुआ अंतिम संस्कार



जिले में जल्द शुरू हो ऑक्सीजन प्लांट
उन्होंने स्वास्थ मंत्रालय पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अगर सही समय पर मेडिकल कॉलेज तिर्वा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया होता तो शायद जिले की स्थिति इतनी भयानक न होती. ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की जान जा रही है. कहा कि ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू न हुआ तो वह अनिश्चि कालीन अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.

भाजपा ने गांव-गांव फैलाया कोरोना
सपा नेता ने भाजपा पर गांव गांव कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. कहा है कि भाजपा को चुनाव कराने की जल्दी थी. जिसका नतीजा गांव गांव कोरोना फैला है. सत्ता के लालच में भाजपा लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है.

कन्नौज: कोरोना महामारी के बीच जिले की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में रोष है. जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से हुई मौतों को लेकर सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कलेक्ट्रेट में सांकेतिक अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा नेता ने भाजपा सरकार पर कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया. भाजपा पर गांव-गांव कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही जिले में जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट शुरू कराने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला

कोरोना काल में जिले की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त कराने की मांग को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. यहां पर उन्होंने बदहाल स्वास्थ्य सेवा को लेकर सांकेतिक अनशन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. अनशन पर बैठे सपा नेता ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह जिले के एक ही श्मशान घाट के आंकड़े सामने आ रहे है, वो मौतों के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. अगर प्रशासन जिले के सभी श्मशान घाटों का आंकड़ा ले ले तो यह आंकड़ा हजारों में होगा. लेकिन जिला प्रशासन पर सही आंकड़ों को छिपा रहा है. जिला में ही नहीं भाजपा सरकार पूरे देश में कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा छिपाकर अपनी नाकामी छिपा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते आमजन मानस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. साथ ही सपा कार्यकाल में बनाए गए पैरामेडिकल कॉलेज व ह्दय रोग संस्थान शुरू कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: कन्नौज के महादेवी घाट पर तीन माह में 3 हजार से ज्यादा शवों का हुआ अंतिम संस्कार



जिले में जल्द शुरू हो ऑक्सीजन प्लांट
उन्होंने स्वास्थ मंत्रालय पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अगर सही समय पर मेडिकल कॉलेज तिर्वा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया होता तो शायद जिले की स्थिति इतनी भयानक न होती. ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की जान जा रही है. कहा कि ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू न हुआ तो वह अनिश्चि कालीन अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.

भाजपा ने गांव-गांव फैलाया कोरोना
सपा नेता ने भाजपा पर गांव गांव कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. कहा है कि भाजपा को चुनाव कराने की जल्दी थी. जिसका नतीजा गांव गांव कोरोना फैला है. सत्ता के लालच में भाजपा लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.