कन्नौज : समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में मरीजों से धन उगाही करने का आरोप लगाया है. सपाई ने मरीजों से धन उगाही बंद किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सपाइयों ने जिन मरीजों से धन उगाही की गई उनके नाम और नंबर की लिस्ट भी प्राचार्य को सौपी. वहीं, चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध धन उगाही पर अंकुश न लगाया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अनशन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
तिर्वा कस्बा में स्थित मेडिकल कॉलेज में आए दिन मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर वसूली के मामले सामने आते रहते है. मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों से अवैध धन उगाही को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसी के चलते शनिवार को सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मरीजों से हो रही अवैध धन उगाही को बंद किए जाने की मांग को विरोध प्रदर्शन किया. सपाईयों ने आरोप लगाया है कि मेडिकल कॉलेज आने वाले गरीब मरीजों से स्वास्थ्य कर्मचारी ऑपरेशन और अन्य सुविधाओं के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है.
यह भी पढ़ें- यूपी सरकार के साथ मिलकर अकाउटेंट तैयार करेंगे ICAI के सदस्य, जानिए कैसे मिलेगा रोजगार का अवसर
वहीं, सपा नेताओं ने आगे बीजेपी के नेता सुधार की बजाए प्रशासन पर हिस्सेदारी का दवाब डालने का आरोप लगाते है. बड़ी-बड़ी बातें करते है लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं करते. वहीं, सपा नेता ने बताया कि जिन मरीजों से धन उगाही की गई, उन पीड़ित मरीजों की सूची और नंबर प्राचार्य को सौंपे है. साथ ही धन उगाही बंद करने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप