ETV Bharat / state

कन्नौज:  बाप ने फेंका था बच्ची का शव, बेटे ने किया सिपाही पर हमला - kannauj hindi news

यूपी के कन्नौज में आरोपी ई-रिक्शा चालक के बेटे ने पुलिस पर हमला कर दिया गया. हमले में एक सिपाही घायल हो गया है. तालग्राम थाना क्षेत्र के बिरियाहार टिकुरियन गांव का है, जहां बीचे दिन ई-रिक्शा से गिरकर एक बच्ची की मौत हो गई थी. उक्त रिक्शा चालक ने बच्ची के शव को बोरे में भरकर फेंक दिया था, यहां देखें पूरी रिपोर्ट-

तालग्राम थाना.
तालग्राम थाना.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 6:08 PM IST

कन्नौज: ई-रिक्शा से गिरकर हुई मासूम मौत के बाद शव को फेंकने वाले आरोपी चालक के बेटे ने पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे डाली. परिजनों की शिकायत पर आरोपी के बेटे को पड़कने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया. हमले में एक सिपाही घायल हो गया. मौका मिलते ही युवक मौके से भाग निकला. पुलिस युवक की तलाश में दबिश दे रही है. बता दें कि बीते 14 अक्टूबर को स्कूल जाते समय ई-रिक्शा से गिरकर काजल की मौत हो गई थी.

क्या है पूरा मामला?

तालग्राम थाना क्षेत्र के बिरियाहार टिकुरियन गांव निवासी काजल (10 वर्ष) बीते 14 अक्तूबर को अपने विद्यालय ड्रेस लेने जा रही थी. इसी दौरान गांव का संतराम ई-रिक्शा लेकर वहां से गुजरा. जहां काजल समेत अन्य बच्चे ई-रिक्शा पर बैठ गए. इसी दौरान ई-रिक्शा से गिरकर काजल की मौत हो गई थी. चालक ने शव को बोरी में भरकर ईशन नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था. इस पर मृतका के भाई दीनानाथ उर्फ गोल्डी ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ तालग्राम थाना में हत्या कर शव को छिपाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

आरोपी के बेटे ने चाकू दिखाकर दी धमकी

बीते गुरूवार को आरोपी रिक्शा चालक संतराम का बेटा ऋषि ने चाकू दिखाकर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. देर शाम पुलिस टीम आरोपी युवक को पकड़ने गई थी. तभी ऋषि ने सिपाहियों पर हमला बोल दिया. जिसमें सिपाही अर्जुन घायल हो गया. मौका मिलते ही युवक भाग निकला. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.

आरोपी चालक के बेटे ने पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस लेने की बात कहकर धमकी दी थी. जिस पर टीम आरोपी को पकड़ने गई थी. सिपाही को मामूली चोट आई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-विनोद कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

कन्नौज: ई-रिक्शा से गिरकर हुई मासूम मौत के बाद शव को फेंकने वाले आरोपी चालक के बेटे ने पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे डाली. परिजनों की शिकायत पर आरोपी के बेटे को पड़कने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया. हमले में एक सिपाही घायल हो गया. मौका मिलते ही युवक मौके से भाग निकला. पुलिस युवक की तलाश में दबिश दे रही है. बता दें कि बीते 14 अक्टूबर को स्कूल जाते समय ई-रिक्शा से गिरकर काजल की मौत हो गई थी.

क्या है पूरा मामला?

तालग्राम थाना क्षेत्र के बिरियाहार टिकुरियन गांव निवासी काजल (10 वर्ष) बीते 14 अक्तूबर को अपने विद्यालय ड्रेस लेने जा रही थी. इसी दौरान गांव का संतराम ई-रिक्शा लेकर वहां से गुजरा. जहां काजल समेत अन्य बच्चे ई-रिक्शा पर बैठ गए. इसी दौरान ई-रिक्शा से गिरकर काजल की मौत हो गई थी. चालक ने शव को बोरी में भरकर ईशन नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था. इस पर मृतका के भाई दीनानाथ उर्फ गोल्डी ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ तालग्राम थाना में हत्या कर शव को छिपाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

आरोपी के बेटे ने चाकू दिखाकर दी धमकी

बीते गुरूवार को आरोपी रिक्शा चालक संतराम का बेटा ऋषि ने चाकू दिखाकर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. देर शाम पुलिस टीम आरोपी युवक को पकड़ने गई थी. तभी ऋषि ने सिपाहियों पर हमला बोल दिया. जिसमें सिपाही अर्जुन घायल हो गया. मौका मिलते ही युवक भाग निकला. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.

आरोपी चालक के बेटे ने पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस लेने की बात कहकर धमकी दी थी. जिस पर टीम आरोपी को पकड़ने गई थी. सिपाही को मामूली चोट आई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-विनोद कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.