कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवक ने शादी की बात करने पर युवती और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी. डीएम और एसपी के दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. अब पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. पीड़िता तहसील समाधान दिवस में भी फरियाद लगा चुकी है.
यह भी पढे़ं: बोर्ड सही करते समय करंट लगने से कपड़ा व्यापारी की मौत
यह है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि सौरिख कस्बा निवासी एक युवक ने उससे शादी करने की बात कही थी. इसके बाद युवक शादी करने का झांसा देकर चार साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा. युवती ने आरोप लगाया है कि शादी करने की बात कहने पर युवक टालमटोल करता रहा. शादी का दबाव बनाया गया तो युवक ने उसको और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी.
महिला हेल्प डेस्क से भी नहीं मिली मदद
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह कई बार थाने में शिकायत करने पहुंची, लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी गई. महिला हेल्प डेस्क से भी कोई मदद नहीं मिली. युवती ने बताया कि उसने चार फरवरी को एसपी प्रशांत वर्मा और 17 फरवरी को तिर्वा तहसील में हुए समाधान दिवस पर डीएम राकेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.
यह भी पढे़ं: पेट्रोल पंप मालिकों ने दी हड़ताल की चेतावनी, जानें क्यों हैं नाराज
ठठिया पुलिस ने पीड़िता को भेजा सौरिख थाना
एसपी प्रशांत वर्मा से शिकायत करने के बाद पीड़िता को ठठिया थाना में शिकायत करने की बात कहकर भेज दिया गया था. ठठिया पुलिस ने सौरिख थाने का मामला बताकर वहां रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह दी. पीड़िता ने इसके बाद सौरिख थाना पहुंचकर रविवार को दोबारा शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच में मामला सही पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.