कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार का टॉयर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी कार सवार हरदोई जिले से बीपीएड का मेडिकल टेस्ट देने आगरा जा रहे थे.
दरअसल, शनिवार को सात छात्र हरदोई जिले से कार पर सवार होकर बीपीएड का फिजिकल टेस्ट देने आगरा जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास पहुंची तभी कार का टॉयर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में बैठीं शाहजहांपुर निवासी किरण और उनके पति इंद्रपाल, उन्नाव के कुल्लाह गांव निवासी मधुलिका, सीतापुर के ढकिया खुर्द गांव निवासी अविनाश, हरदोई के पिहानी गांव निवासी गरिमा समेत दो अन्य लोग घायल हो गए.
कार पलटते ही चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पचौर चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह और यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों ने बताया कि सभी आसपास के जनपदों के हैं. सभी बीपीएड का फिजिकल टेस्ट देने एक साथ आगरा जा रहे थे.