कन्नौजः जिले में मंगलवार को सभी उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर प्रति यूनिट 5 किलो चावल निःशुल्क वितरण किए जाने की शुरुआत की गई, लेकिन कई कोटेदार सुबह से ही सर्वर का रोना रोते हुए दिखे. सर्वर न आने से राशन कार्ड धारकों को घंटों तक कोटे पर रुकना पड़ा. यह परेशानी कई कोटेदारों के यहां देखने को मिली. वहीं समस्याओं को लेकर जिले भर में डीएम और एसपी ने राशन दुकानों का निरीक्षण करते हुए समस्याओं के समाधान की बात कही.
राशन कार्ड धारकों को पांच-पांच किलो निःशुल्क चावल
15 से 26 अप्रैल तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक यूनिट के हिसाब से राशन कार्डधारकों को पांच-पांच किलो निःशुल्क चावल वितरण किए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई, लेकिन इसकी शुरुआत में ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से ही कोटेदार की दुकानों पर लोग लाइन लगाकर राशन लेने पहुंचे. इस दौरान लाभ लेने पहुंचने वाले कार्ड धारक को सर्वर न आने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक साथ सयुंक्तरूप से उचित दर विक्रेता की दुकानों पर पहुंचकर जायजा लिया.
जल्द कर दिया जाएगा समस्या का समाधान
मानपुर के कोटेदार अतुल पांडेय ने बताया कि सर्वर की समस्या हो रही है. इसलिए थोड़ा समय लग रहा है. थोड़ा सा नेटवर्क प्रॉब्लम चल रही है. अभी यथा-स्थिति हो जाएगी तो तब फिर बटने लगेगा. समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जो सरकार द्वारा निःशुल्क चावल वितरित किया जा रहा. उसमें यदि कोई दिक्क्त या परेशानी किसी को आ रही है तो उस समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा. सभी लोगों को निःशुल्क चावल प्रदान किया जा रहा है. कहीं भी अगर किसी प्रकार की कोई अनिमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.