कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के अशोक नगर मोहल्ला स्थित पीएनबी बैंक शाखा से रुपये निकाल कर जा रहे युवक से टप्पेबाजों ने 50 हजार की नगदी लूट ली. टप्पेबाजों ने युवक को घेरकर जनसेवा केंद्र का पता पूछने के बहाने घटना को अंजाम दिया. टप्पेबाजों के जाने के बाद युवक को रुपये गायब होने का पता चला. पीड़ित ने आनन फानन में सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कन्नौज-कोतवाली रोड का मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के जुकैइया गांव निवासी राज बुधवार को कन्नौज-कोतवाली रोड स्थित अशोक नगर मोहल्ला में पंजाब नेशनल बैंक शाखा में अपने खाते से रुपये निकालने गया था. युवक 50 हजार रुपये निकालकर बैंक से बाहर आया. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने युवक को घेर लिया और जनसेवा केंद्र का पता पूछने लगे. जब युवक पता बताने के लिए उनके साथ कुछ दूर गया. इसी दौरान टप्पेबाजों ने बातों में फंसाकर नोटों का बंडल पार कर दिया.
नोटों की जगह थमा गए कागज की गड्डी
टप्पेबाजों ने युवक को नोटों के बदले कागज का बंडल थमा दिया और 50 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए. टप्पेबाजों के जाने के बाद युवक ने नोटों का बंडल देखा तो रुपए की जगह कागज देखकर उसके होश उड़ गए. उसने टप्पेबाजों की खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- प्रेमिका निकली कातिल, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट
पीएनबी से 10 लाख की चोरी का खुलासा नहीं
उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले पीएनबी बैंक शाखा के अंदर से एक शातिर चोर ने 10 लाख रुपये का बंडल पार कर दिया था. नोटों का बंडल चोरी करते समय शातिर चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वहीं 28 जनवरी को छिबरामऊ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के अंदर से टप्पेबाजों ने व्यापारी के 15 लाख रुपये पार कर दिए थे. पुलिस अभी तक टप्पेबाजों को पकड़ नहीं सकी है. पुलिस द्वारा बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के बावजूद टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप