कन्नौज: जिले की तिर्वा तहसील मंडी में धान खरीद न होने पर सपाईयों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. सपाईयों ने तिर्वा मंडी पहुंचकर धान खरीद शुरू कराए जाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने कहा कि सरकारी धान खरीद केंद्रों पर किसान का धान नहीं खरीदा जा रहा है. मजबूर होकर किसान समर्थम मूल्य से कम दामों में धान बेचने को मजबूर हैं. सपाईयों आरोप लगाया है कि ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद भी किसान अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जल्द धान खरीद शुरू न होने पर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.
समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाव सिंह यादव की अगुवाई में दर्जनों सपा कार्यकर्ता व नेता शनिवार को तिर्वा कस्बा स्थित मंडी समिति पहुंचे.यहां इन लोगों ने मंडी में धान खरीद शुरू न होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाईयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपाईयों ने मंडी में करीब एक घंटे तक धरना दिया.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अभी तक सरकारी धान खरीद केंद्रों पर धान की खरीद शुरू नहीं हुई है. सरकार किसान हितैषी होने का केवल ढिंढोरा पीटती है. जबकि प्रदेश में मौजूदा समय किसान लाचार और परेशान हैं. सरकार किसान की फसल खरीदने को तैयार नहीं है. धान की फसल के लिए सरकार द्वारा तय किए गए कीमत पर किसान अपनी फसल नहीं बेच पा रहे हैं.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने यह भी कहा प्रशासन ने धान खरीदने के लिए धान खरीद केंद्र तो जरूर खुलवा दिए हैं, लेकिन फसल बेचने के लिए किसानों को पहले ऑनलाइन कराना पड़ता है, लेकिन ऑनलाइन कराने के बाद भी किसान सरकारी धान खरीद केंद्र पर अपनी फसल को बेच नहीं पा रहे हैं. परेशान किसान 10 या 11 रुपए प्रति किलो की कीमत में आढ़तियों को धान बेचने में मजबूर हो रहे हैं. वहीं सपाइयों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी धान खरीद केंद्र पर आढ़तियों से धान खरीदा जा रहा है. जिससे किसान परेशान है. इस मौके पर अवनीश यादव, मोनू यादव, सुरजीत यादव, राजीव चौहान, पप्पू टेलर सहित कर्ई सपा नेता मौजूद रहे.