ETV Bharat / state

काऊ मिल्क प्लांट बंद होने पर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन, दोबारा शुरू करने की मांग उठाई - कन्नौज में सपाइयों का प्रदर्शन

कन्नौज में बंद पड़े काऊ मिल्क प्लांट (Cow milk plant in kannauj) को फिर से शुरू कराए जाने की मांग को लेकर सपाईयों ने विरोध प्रदर्शन किया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:56 PM IST

बंद पड़े काऊ मिल्क प्लांट के बारे में जानकारी देते सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव

कन्नौज: जिले के तिर्वा तहसील के बढ़नपुर वीरहार उमर्दा गांव के पास बना काऊ मिल्क प्लांट (Cow milk plant in kannauj) बजट के अभाव में कई महीनों से बंद पड़ा है. काऊ मिल्क प्लांट को दोबारा शुरू कराए जाने की मांग को लेकर सपाइयों ने सोमवार को प्लांट के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों का बकाया वेतन और किसानों का दूध का बकाया भुगतान शीघ्र दिए जाने की मांग की है. सपाइयों ने बकाया भुगतान और वेतन और प्लांट 20 दिनों के भीतर शुरू कराए जाने की मांग की है. समय सीमा के भीतर प्लांट शुरू न होने पर दोबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि उमर्दा के बढ़नपुर वीरहार गांव के पास सपा सरकार में करीब 140.39 करोड़ रुपये की लागत से काऊ मिल्क प्लांट का निर्माण कराया गया था. जिसमें रोजाना करीब एक लाख लीटर दूध की खपत करने की क्षमता है. बजट के अभाव से काऊ मिल्क प्लांट बंद पड़ा है. सोमवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में बड़ी संख्या में सपाई काऊ मिल्क प्लांट पहुंचे. सपाइयों ने दोबारा काऊ मिल्क प्लांट शुरू कराए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों के दूध का बकाया भुगतान और कर्मचारियों का बकाया वेतन शीघ्र दिए जाने की मांग की.

सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि काऊ मिल्क प्लांट करीब तीन माह से बंद पड़ा है. किसानों का भुगतान नहीं हुआ है. किसान बच्चों का पेट काटकर प्लांट में दूध भेजता है. उसका भी भुगतान नहीं हुआ है. काऊ मिल्क प्लांट में आउटसोर्सिंग पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों का वेतन का भुगतना नहीं किया गया है. प्लांट बंद हो गया है. सरकार के पास कुछ नहीं है. प्लांट को शुरू कराए जाने और किसानों के बकाया भुगतान के लिए धरना दिया है. प्लांट के अधिकारी भाग गए है. डीएम से फोन पर बात हुई है. उन्होंने 15 दिन का समय मांगा है. लेकिन हम लोगों ने प्लांट शुरू कराए जाने को लेकर 20 दिनों का समय दिया है. अगर 20 दिनों के भीतर प्लांट दोबारा शुरू नहीं होता है, तो दोबारा विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगें.

यह भी पढ़ें: मंडी में अवैध तरीके से आलू खरीदने वाले सपा नेता समेत पांच पर 50-50 हजार जुर्माना

बंद पड़े काऊ मिल्क प्लांट के बारे में जानकारी देते सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव

कन्नौज: जिले के तिर्वा तहसील के बढ़नपुर वीरहार उमर्दा गांव के पास बना काऊ मिल्क प्लांट (Cow milk plant in kannauj) बजट के अभाव में कई महीनों से बंद पड़ा है. काऊ मिल्क प्लांट को दोबारा शुरू कराए जाने की मांग को लेकर सपाइयों ने सोमवार को प्लांट के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों का बकाया वेतन और किसानों का दूध का बकाया भुगतान शीघ्र दिए जाने की मांग की है. सपाइयों ने बकाया भुगतान और वेतन और प्लांट 20 दिनों के भीतर शुरू कराए जाने की मांग की है. समय सीमा के भीतर प्लांट शुरू न होने पर दोबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि उमर्दा के बढ़नपुर वीरहार गांव के पास सपा सरकार में करीब 140.39 करोड़ रुपये की लागत से काऊ मिल्क प्लांट का निर्माण कराया गया था. जिसमें रोजाना करीब एक लाख लीटर दूध की खपत करने की क्षमता है. बजट के अभाव से काऊ मिल्क प्लांट बंद पड़ा है. सोमवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में बड़ी संख्या में सपाई काऊ मिल्क प्लांट पहुंचे. सपाइयों ने दोबारा काऊ मिल्क प्लांट शुरू कराए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों के दूध का बकाया भुगतान और कर्मचारियों का बकाया वेतन शीघ्र दिए जाने की मांग की.

सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि काऊ मिल्क प्लांट करीब तीन माह से बंद पड़ा है. किसानों का भुगतान नहीं हुआ है. किसान बच्चों का पेट काटकर प्लांट में दूध भेजता है. उसका भी भुगतान नहीं हुआ है. काऊ मिल्क प्लांट में आउटसोर्सिंग पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों का वेतन का भुगतना नहीं किया गया है. प्लांट बंद हो गया है. सरकार के पास कुछ नहीं है. प्लांट को शुरू कराए जाने और किसानों के बकाया भुगतान के लिए धरना दिया है. प्लांट के अधिकारी भाग गए है. डीएम से फोन पर बात हुई है. उन्होंने 15 दिन का समय मांगा है. लेकिन हम लोगों ने प्लांट शुरू कराए जाने को लेकर 20 दिनों का समय दिया है. अगर 20 दिनों के भीतर प्लांट दोबारा शुरू नहीं होता है, तो दोबारा विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगें.

यह भी पढ़ें: मंडी में अवैध तरीके से आलू खरीदने वाले सपा नेता समेत पांच पर 50-50 हजार जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.