कन्नौज/सुलतानपुर/जालौन: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लोग दहशत में है. अबतक कई संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से अब तक 34 मरीज मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. स्कूल-कॉलेज और अन्य सार्वजनिक संस्थानों के आसपास जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को वायरस के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है.
कन्नौज में कोरोना वायरस को लेकर सपाइयों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का किया घेराव
कन्नौज में कोरोना वायरस को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का घेराव किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग से कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की मांग की. जिसे विभाग के अधिकारी पूरा नहीं कर सके. जिसके बाद सपाइयों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया वो कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
सुलतानपुर डीएम ने कहा, कोरोना वायरस की अफवाहों से दूर रहें
सुलतानपुर डीएम कोरोना वायरस की अफवाहों से दूर रहने के लिए लोगों से आह्वान किया है. उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर सीएमओ और सीएमएस को आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने वायरस की स्क्रीनिंग के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां करने की हिदायत दी. उनका कहना था कि स्क्रीनिंग से कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है. हालांकि जिले में अभी तक कोई भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है. डीएम का मानना है कि बेहतर तंदुरुस्ती और स्वच्छता से हम इसे भगा सकते हैं.
जालौन में सीएमओ ने कोरोना को लेकर की प्रेस वार्ता
जालौन में कोरोना वायरस के चलते फैल रही अफवाहों को लेकर सीएमओ डॉ. अल्पना बरतारिया ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि जिले में एक भी मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है, लेकिन शासन के निर्देश पर विदेश यात्रा करके लौटे 8 लोगों पर 28 दिन से स्वास्थ्य विभाग की टीम कड़ी निगरानी रख रही है. इनमें से 7 लोग थाईलैंड और एक व्यक्ति जापान से वापस आया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग पहले ही पुष्टि कर चुका है कि इन सभी 8 लोगों में से किसी को भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.