कन्नौज: जिले में होली के पर्व को लेकर प्रशासन सारी तैयारियों को पूरी करने में जुटा है. सोमवार को होलिका दहन है, जिसमें शांतिपूर्ण ढंग से होली संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा अलर्ट है. शांतिभंग करने और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं होली के दिन शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. शराब के नशे में हंगामा कर माहौल खराब करने वालों में करीब 12 लोगों पर नजर रखी जा रही है.
इसके साथ ही सोमवार शाम 5:00 बजे के बाद सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा. शांति व्यवस्था के लिए पुलिस और आबकारी टीम की छापेमार होली के त्योहार पर भी निरंतर जारी रहेगी.
एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी थाना प्रभारियों की एक गोपनीय बैठक की है, जिसमें होली के त्योहार को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और एएसपी विनोद कुमार ने सभी थाना प्रभारियों और उप निरीक्षकों की बैठक ली, जिसमें अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए हैं.
शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इसके अलावा रात को होली दहन के समय पुलिस की एक टीम संवेदनशील स्थानों पर भी तैनात रहेगी.
होली को देखते हुए सोमवार से ही शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई. दो दिन तक अग्निशमन और पुलिस बल रहेगा अलर्टहोली के त्योहार को देखते हुए होलिका दहन से लेकर परेवा तक अग्निशमन और पुलिस बल अलर्ट रहेगा. डीएम और एसपी के साथ पुलिस बल सभी इलाकों का भ्रमण करेगा. सुरक्षा व्यवस्था में चूक मिलने पर जिम्मेदारों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अफवाह फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी. किसी क्षेत्र में विवाद होता है तो इसकी सूचना सबसे पहले अधिकारियों को दी जाएगी.
जहरीली और कच्ची शराब पर रहेगी नजरहोली के त्योहार को कच्ची और जहरीली शराब बदरंग बना देती है, जिसको लेकर जहरीली और कच्ची शराब पर पुलिस और आबकारी विभाग ने खास तैयारी की है. आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्तरूप से टीम ने छापामारी कर कई स्थानों पर कार्रवाई की है. कच्ची और जहरीली शराब को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में जहरीली शराब की बिक्री या उसके सेवन पर प्रतिबंध लगाएं.
2122 स्थानों पर होगा होलिका दहनजिले में कुल 2122 स्थानों पर होलिका दहन होगा. सबसे ज्यादा सौरिख क्षेत्र में 370 और फिर सदर कोतवाली क्षेत्र में 365 स्थानों पर होली जलाई जाएगी. होली पर शराब की बिक्री ज्यादा होती है, ऐसे कई अपराधी जहरीली और कच्ची शराब बेचने लगते हैं, जिसको लेकर 10 सालों में शराब बनाने और बिक्री में जेल जाने वाले लोगों को नोटिस भेजने के भी निर्देश दिए गए थे.
मंगलवार दोपहर 12:00 बजे तक ही रंग खेलने की है अनुमतिजिले में बड़ी संख्या में होलिका दहन किया जा रहा है, जिसमे शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की नींद हराम है. पुलिस हर तरह से होली के त्योहार को सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए प्रयास कर रही है. जिले में होली के स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिसमें कन्नौज कोतवाली में कुल 365, तिर्वा कोतवाली में 224, गुरसहायगंज कोतवाली में 295, छिबरामऊ कोतवाली में 269, तालग्राम थाना क्षेत्र में 156, सौरिख थाना क्षेत्र में 370, बिशुनगढ़ में 101, ठठिया थाना क्षेत्र में 139 और इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में 203 जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा.
सोमवार को होलिका दहन के बाद से मंगलवार दोपहर 12:00 बजे तक ही रंग खेलने के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति के आदेश जारी किए हैं. इस दौरान सोमवार 9 मार्च को शाम 5:00 बजे से शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी जो 10 मार्च मंगलवार को भी बंद रहेंगी. इस ओर आबकारी विभाग के सख्त निर्देश है कि अगर कोई नियमों की अनदेखी करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक पाक नागरिक गिरफ्तार