ETV Bharat / state

कन्नौज पहुंचे साक्षी महाराज, उद्धव ठाकरे और ओवैसी को बताया गद्दार

भाजपा सांसद साक्षी महाराज शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कन्नौज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला.

साक्षी महाराज का बयान.
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 7:43 PM IST

कन्नौज: शनिवार को भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के रूपपुर गांव पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनने की जंग को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. इसके साथ ही राममंदिर फैसले को लेकर सौहार्द बनाए रखने पर सभी का धन्यवाद किया.

उद्धव ठाकरे जनादेश के साथ कर रहे हैं गद्दारी
मीडिया से रूबरू होते हुए साक्षी जी महाराज ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा एक मंच से कई बार घोषणा की गई कि देवेंद्र फडणवीस ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे तब शिवसेना ने एक बार भी सवाल नहीं किया, लेकिन आज उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ नहीं जनादेश के साथ गद्दारी कर रहे हैं.

साक्षी महाराज का बयान.

शिवसेना स्वार्थ के लिए कर रही है राजनीति
साक्षी महराज ने कहा कि मैं सन्यासी हूं, धर्माचार्य हूं. मैं मानता था कि शिवसेना का हिंदुत्व भाजपा से भी आगे है, लेकिन थोड़े समय में शिवसेना ने अजमेर से लेकर मुम्बई तक जो अपना रूप दिखाया है, उससे इतना तो साफ हो गया कि शिवसेना राष्ट्र के लिए नहीं बल्कि स्वार्थ और वोट के लिए राजनीति कर रही है.

सैकड़ों साल पुराना मामला 40 दिनों में हुआ हल
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर साक्षी महाराज ने कहा कि सैकड़ों साल पुराना विवाद 40 दिन में हल हो जाएगा, यह कौन सोंच सकता है. मामले पर 40 दिन तक डे-टू-डे सुनवाई कर दोनों पक्षों को सुनकर और दो सप्ताह में फैसला देने के लिए सुप्रीम कोर्ट बधाई और धन्यवाद का पात्र है.

शिया और सुन्नी वक्फ वोर्ड हैं धन्यवाद के पात्र
साक्षी महाराज ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड भी धन्यवाद का पात्र है, जिसने पहले दिन ही यह शपथ पत्र दिया कि वह जगह मन्दिर को दे दी जाए. अंत में सुन्नी वक्फ वोर्ड ने भी अपना दावा वापस ले लिया, तो सुन्नी वक्फ वोर्ड का भी धन्यवाद.

फैसले के बाद सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों का धन्यवाद
जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया तो सभी धर्मों के लोग कोर्ट का फैसला मानने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करने लगे. यहीं नहीं मामले पर फैसला आने के बाद सबने सौहार्द बनाए रखा. इसके लिए साक्षी महाराज ने हिन्दुस्तान की जनता का भी धन्यवाद किया.

राष्ट्र के साथ न करें गद्दारी
इस दौरान साक्षी महाराज ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के साथ गद्दारी न करें. यह देश उनका भी है, नहीं तो अब कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नही लेने दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय लिया है, उसका अच्छे से पालन किया जाना चाहिए.

विष घोलने का काम कर रहे हैं ओवैसी जैसे लोग
फैसले को लेकर मुसलमानों में कहीं कोई विवाद नहीं है, जिन लोगों के पैरों के नीचे राजनैतिक मिट्टी खिसक गई हो, ओवैसी जैसे इक्का-दुक्का लोग जैसे गांव में कन्डुब्बा होता है, यह कन्डुब्बा टाइप के लोग विष घोलने का प्रयास कर रहे हैं.

फेल होने वाले हैं ओवैसी जैसे लोग
फैसले के बाद हिन्दू और मुसलमान ने आपसी सौहार्द बनाकर रखा है, राष्ट्र इस गंगा-जमुनी तहजीब के साथ आगे चल पड़ा है. मोदी जी का नारा 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' हमको लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सबका विश्वास जीत लिया, जिसके साथ राष्ट्र आगे चल रहा है. ऐसे में ओवैसी जैसे लोग फेल होने वाले हैं.

कन्नौज: शनिवार को भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के रूपपुर गांव पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनने की जंग को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. इसके साथ ही राममंदिर फैसले को लेकर सौहार्द बनाए रखने पर सभी का धन्यवाद किया.

उद्धव ठाकरे जनादेश के साथ कर रहे हैं गद्दारी
मीडिया से रूबरू होते हुए साक्षी जी महाराज ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा एक मंच से कई बार घोषणा की गई कि देवेंद्र फडणवीस ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे तब शिवसेना ने एक बार भी सवाल नहीं किया, लेकिन आज उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ नहीं जनादेश के साथ गद्दारी कर रहे हैं.

साक्षी महाराज का बयान.

शिवसेना स्वार्थ के लिए कर रही है राजनीति
साक्षी महराज ने कहा कि मैं सन्यासी हूं, धर्माचार्य हूं. मैं मानता था कि शिवसेना का हिंदुत्व भाजपा से भी आगे है, लेकिन थोड़े समय में शिवसेना ने अजमेर से लेकर मुम्बई तक जो अपना रूप दिखाया है, उससे इतना तो साफ हो गया कि शिवसेना राष्ट्र के लिए नहीं बल्कि स्वार्थ और वोट के लिए राजनीति कर रही है.

सैकड़ों साल पुराना मामला 40 दिनों में हुआ हल
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर साक्षी महाराज ने कहा कि सैकड़ों साल पुराना विवाद 40 दिन में हल हो जाएगा, यह कौन सोंच सकता है. मामले पर 40 दिन तक डे-टू-डे सुनवाई कर दोनों पक्षों को सुनकर और दो सप्ताह में फैसला देने के लिए सुप्रीम कोर्ट बधाई और धन्यवाद का पात्र है.

शिया और सुन्नी वक्फ वोर्ड हैं धन्यवाद के पात्र
साक्षी महाराज ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड भी धन्यवाद का पात्र है, जिसने पहले दिन ही यह शपथ पत्र दिया कि वह जगह मन्दिर को दे दी जाए. अंत में सुन्नी वक्फ वोर्ड ने भी अपना दावा वापस ले लिया, तो सुन्नी वक्फ वोर्ड का भी धन्यवाद.

फैसले के बाद सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों का धन्यवाद
जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया तो सभी धर्मों के लोग कोर्ट का फैसला मानने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करने लगे. यहीं नहीं मामले पर फैसला आने के बाद सबने सौहार्द बनाए रखा. इसके लिए साक्षी महाराज ने हिन्दुस्तान की जनता का भी धन्यवाद किया.

राष्ट्र के साथ न करें गद्दारी
इस दौरान साक्षी महाराज ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के साथ गद्दारी न करें. यह देश उनका भी है, नहीं तो अब कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नही लेने दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय लिया है, उसका अच्छे से पालन किया जाना चाहिए.

विष घोलने का काम कर रहे हैं ओवैसी जैसे लोग
फैसले को लेकर मुसलमानों में कहीं कोई विवाद नहीं है, जिन लोगों के पैरों के नीचे राजनैतिक मिट्टी खिसक गई हो, ओवैसी जैसे इक्का-दुक्का लोग जैसे गांव में कन्डुब्बा होता है, यह कन्डुब्बा टाइप के लोग विष घोलने का प्रयास कर रहे हैं.

फेल होने वाले हैं ओवैसी जैसे लोग
फैसले के बाद हिन्दू और मुसलमान ने आपसी सौहार्द बनाकर रखा है, राष्ट्र इस गंगा-जमुनी तहजीब के साथ आगे चल पड़ा है. मोदी जी का नारा 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' हमको लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सबका विश्वास जीत लिया, जिसके साथ राष्ट्र आगे चल रहा है. ऐसे में ओवैसी जैसे लोग फेल होने वाले हैं.

Intro:यूपी के कन्नौज में साक्षी ने दिये बड़े बयान
.....................................................
यूपी के कन्नौज पहुंचे उन्नाव के भाजपा सांसद सच्चिदानन्द साक्षी ने कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम रूपपुर पहुंचे जहाॅ उन्होंने एक निजी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान साक्षी जी महाराज ने महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमन्त्री चुने जाने को लेकर उद्धव ठाकरे पर सीधा निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने राममन्दिर फैसले को लेकर सौहार्द बनाये जाने पर सभी का धन्यवाद किया।

Body:उद्धव ठाकरे कर रहे हैं जनादेश के साथ गद्दारी - साक्षी जी महाराज

मीडिया से रूबरू होते हुए साक्षी जी महाराज ने अपने बयान में कहा कि भारत के प्रधानमन्त्री मोदी जी द्वारा और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और आज के गृहमन्त्री गृहमन्त्री मा0 मिश्रा जी के द्वारा एक मंच से कई बार घोषणा की गयी कि पल्लवी हमारे मुख्यमन्त्री होंगे, एक बार भी उद्धव ठाकरे ने आब्जेक्शन नही किया। पूरे चुनाव में क्रम चलता रहा तो मुझे लगता है कि आज उद्धव ठाकरे जनादेश के साथ गद्दारी कर रहे है, बीजेपी के साथ नही। जनादेश जो मिला है वह बीजेपी और शिवसेना दोनों को और मुझे बड़ा कष्ट है। मै सन्यासी हॅू धर्माचार्य हॅूं, उनका हिन्दूत्व के मामले में भाजपा के आगे शिवसेना को मानता था। लेकिन इस थोड़े समय में शिवसेना ने जो अपना रूप दिखाया है अजमेर से लेकर मुम्बई तक, उससे यह साफ हो गया कि शिवसेना राष्ट्र के लिए नही स्वार्थ के लिए वोट के लिए राजनीति कर रही है।

सुप्रीमकोर्ट के साथ शिया और सुन्नी वक्फ वोर्ड धन्यवाद का पात्र है।

सैकड़ों साल पुराना विवाद चालीस दिन में कौन सोंच सकता है कि निपटा दिया जायेगा। डे टू डे सुनवाई करके चालीस दिन तक दोनों पक्षों को सुनकर और दो सप्ताह में इसका जजमेन्ट देना इसीलिए सुप्रीमकोर्ट बधाई और धन्यवाद का पात्र है। उसके साथ ही शिया वक्फ वोर्ड भी धन्यवाद का पात्र है। जिसने पहले दिन ही यह शपथपत्र दिया कि वह शिया की जगह है मन्दिर को दी जाती है जिससे मन्दिर वहीं बनना चाहिए। जाते-जाते सुन्नी वक्त वोर्ड को भी सद्बुद्धि भगवान ने दी और सुन्नी वक्फ वोर्ड ने भी अपना दावा वापस ले लिया, तो सुन्नी वक्फ वोर्ड का भी धन्यवाद। फिर हिन्दुस्तान के सारे धर्माचार्यों ने चाहें हिन्दू हो या मुसलमान हो। सभी ने एक स्वर से कहना शुरू किया कि मा0 सुप्रीमकोर्ट का जो भी आदेश आयेगा उसका अच्छे से पालन किया जायेगा। और सारे देश में इतना बड़ा साम्प्रदायिक सौहार्द जो राममन्दिर निर्णय के बाद आया है ऐसा न कभी था न है। एक पत्ता तक हिन्दुस्तान में नही हिला है कहीं भी इसके लिए हिन्दू-मुसलमान दोनों ही धन्यवाद के पात्र है।

Conclusion:ओबैसी जैसे लोग अब फेल होने वाले है

ओबैसी के लिए उन्होंने कहा कि अब राष्ट्र के साथ गद्दारी न करें। यह देश उनका भी है। नही तो अब कानून अपना काम करेगा। सरदार पटेल ने जब कानून के बल पर सबकुछ ठीक कर लिया। तो मा0 अमितशाह का तो नाम आपलोग समझ ही रहे। मोदी जी छप्पन इंच देख रहे है। तो किसी को कानून अपने हांथ में नही लेने दिया जायेगा और निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने लिया है उसका अच्छे से पालन हो। मुसलमानों में कहीं कोई विवाद नही है जिन लोगों के पैरा के नीचे राजनैतिक मिट्टी खिसक गयी हो, ओबैसी जैसे लोग, ऐसे इक्का दुक्का लोग जैसे गांव में कन्डुब्बा होता है, यह कन्डुबा टाइप के लोग यह विष घोलने का प्रयास कर रहे है। पर यह हिन्दू और मुसलमान का सौहार्द इतना बढ़िया हो गया है कि राष्ट्र इस गंगा जमुनी तहजीब के साथ आगे चल पड़ा है। मोदी जी का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमको लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सबका विश्वास जीत लिया। तो इसके साथ राष्ट्र आगे चल रहा है। अब यह राष्ट्र न हिन्दू किसी की सुनेगा और न मुसलमान किसी की सुनेगा तो ओबैसी जैसे लोग सारे के सारे फेल होने वाले है।

बयान - सच्चिदानन्द साक्षी (साक्षी जी महाराज )- उन्नाव भाजपा सांसद
----------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.