कन्नौज : होली के त्यौहार और लोकसभा चुनाव को लेकर रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई है. इसके चलते आरपीएफ ट्रेन के अंदर और बाहर हर यात्री पर पैनी नजर बनाए हुए है. वहीं शांति और सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए हर तरह के प्रयास में जुटी हुई है.
आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही प्रशासन ने कमर कस ली है. आला अधिकारी चुनाव को शान्तिपूर्ण और निष्पक्षता से कराने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं. इसके चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ इंचार्ज सहित रेलवे पुलिस बल के सिपाही ट्रेनों में चेकिंग अभियान भी चला रही हैं.
आरपीएफ सुरक्षा को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध सामान पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. सभी आते-जाते यात्रियों कासामान चेक किया जा रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है,साथ वेटिंग रूम में भी लोगों से पूछताछ कर रहेहैं.
रेलवे पुलिस बल इंचार्ज प्रमोद लकड़ा ने बताया कि होली त्योहार और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनको मुख्यालय से निर्देश दिए गए हैं कि वह हर आने जाने वाली ट्रेन पर नजर रखे करें. उन्होने कहा ये अभियान लोकसभा चुनाव तक चलाया जायगा.