संभल : बिजली विभाग की टीम गुरुवार की सुबह सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंच गई. आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस के काफी जवान भी मौजूद रहे. 2 दिन पहले भी छापेमारी हुई थी. इस दौरान सांसद के आवास पर लगे पुराने मीटर को हटाया गया था. इसकी जगह स्मार्ट मीटर लगा था. टीम ने सांसद के घर पर लगे स्मार्ट मीटर की रीडिंग चेक की. मामले में सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बिजली कर्मियों को धमकाने के आरोप में सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ भी FIR दर्ज कराने की तैयारी है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सपा सांसद के यहां निर्धारित भार से अधिक बिजली लोड पाया गया है. सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा लिखा गया है. जांच में दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ मिली है. 2 अवर अभियंताओं को धमकी दी गई है.
सुबह 7 बजे ही बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार गौतम, शहर SDO संतोष त्रिपाठी टीम के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर स्मार्ट मीटर की रीडिंग चेक करने पहुंचे. उनके साथ ASP श्रीश चंद्र, CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू के अलावा PAC, RAF और पुलिस के काफी जवान भी मौजूद रहे.
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: A team from State Electricity Department, along with a large number of security personnel, arrives at the residence of SP MP Zia ur Rehman Barq in Sambhal. The State Electricity Department has flagged irregularities in electricity usage at the… pic.twitter.com/FbczWgBjKD
— ANI (@ANI) December 19, 2024
यह भी पढ़ें : संभल की मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी का पावर हाउस; सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में 300 घरों को दे रहे थे सप्लाई
#WATCH | Shrish Chandra, Additional SP Sambhal says, " electricity department had sought police presence. they have been provided adequate force so that they can do their work smoothly. police force is here and it will ensure smooth work. we are ready to face any kind of… https://t.co/YyNEiOzz7M pic.twitter.com/NMJMMwLviP
— ANI (@ANI) December 19, 2024
अधिकारियों ने बिजली मीटर के अलावा सांसद के घर में लगे उपकरणों को भी चेक किया. दरअसल, सपा सांसद के घर पर लगे दोनों पुराने मीटरों में विभाग ने गड़बड़ी की आशंका जताई थी. घर में चोरी की बिजली जलाने का दावा किया गया था. दोनों मीटरों में कई महीने से शून्य यूनिट आ रहा था.
ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से बिजली टीम पुलिस बल के साथ सपा सांसद के घर पर पहुंची. एक्सईएन नवीन गौतम ने बताया कि सपा सांसद के घर पर बिजली चेकिंग की जा रही है. घर में लगे बिजली उपकरणों को भी देखा जा रहा है.
#WATCH | Sambhal SDM Vandana Mishra says, " this is our regular drive against electricity theft. this checking is in connection with that. there were inputs that proper electricity connection and its sop was not being followed. so, we are here in this regard." https://t.co/YyNEiOzz7M pic.twitter.com/45MeMl6xJ8
— ANI (@ANI) December 19, 2024
यह भी पढ़ें : संभल में हर महीने 7 करोड़ रुपये की बिजली चोरी, 2 दिन में 88 तो तीन महीने में 1200 FIR दर्ज
वहीं सपा सांसद के अधिवक्ता कासिम जमाल ने बताया कि सांसद नंबर एक की बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनके घर पर 10 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा है. वह सोलर प्लांट की बिजली का ही इस्तेमाल करते हैं. इसी की वजह से घर का बिजली बिल शून्य आ रहा है. सपा सांसद बिजली का मासिक चार्ज जमा करते हैं.
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: A team from State Electricity Department, along with a large number of security personnel, arrives at the residence of SP MP Zia ur Rehman Barq in Sambhal. The State Electricity Department has flagged irregularities in electricity usage at the… pic.twitter.com/Y8eLXbXf1M
— ANI (@ANI) December 19, 2024
इससे पूर्व जिले में मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली देने का मामला पकड़ा गया था. 14 दिसंबर को इसका खुलासा हुआ था. तड़के 5 बजे ही DM और SP ने छापेमारी की थी. यह बिजली चोरी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में हो रही थी.
जिले में मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. इसके बाद से पुलिस-प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. उपद्रवियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इस बीच बिजली चोरी के भी कई मामले सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : संभल में बिजली चोरी; सपा सांसद बर्क के घर स्मार्ट मीटर लगाया, फोर्स के साथ पहुंचा बिजली विभाग, लैब भेजा जाएगा पुराना मीटर