कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र (Talgram Police Station Area) के त्योर नगरिया गांव में अवैध खनन से बने तालाब में शुक्रवार को दो सगे भाईयों की डूबने से मौत हो गई थी. शनिवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों शवों को तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने शासन से मुआवजा व अवैध खनन करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जाम की सूचना पर पहुंचे छिबरामऊ एसडीएम व सीओ सदर ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा.
तालग्राम थाना क्षेत्र (Talgram Police Station Area) के त्योर नगरिया गांव निवासी करन सिंह का बड़ा बेटा प्रदीप शुक्रवार को गांव के बाहर ही अवैध के खनन से बने तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह डूब गया. बड़े भाई को बचाने के प्रयास में छोटा भाई आदेश भी डूब गया था, जिससे दोनों भाईयों की मौत हो गई थी. शनिवार को पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद दोनों शव घर पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा व खनन माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर जाम लगा दिया. शव रखकर जाम लगाने की सूचना मिलते ही छिबरामऊ एसडीएम देवेश गुप्ता, सीओ सदर शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
परिजनों ने चार लाख रुपये व खनन माफियाओं पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शांत हुए. कार्रवाई का भरोसा मिलने पर परिजनों सड़क से दोनों शवों को हटाया. हंगामा के दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. बाद में परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- अवैध खनन की मार, तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत