कन्नौजः शासन के निर्देश पर शीतकालीन सत्र मेें परिषदीय विद्यालय केे बच्चों को स्वेटर बांटे जा रहे हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सदर विकास खण्ड के ग्राम जसौली केे प्राथमिक विद्यालय से स्वेटर वितरण कार्यक्रय का शुभारंभ किया. इस दौरान विद्यालय को रंग बिरंगी झालरों व गुब्बारों से सजाया गया. जिलाधिकारी ने भी शिक्षकों के प्रयास की सराहना की. उन्होंने सभी बच्चों को स्वेटर बांटे और अच्छी पढ़ाई करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया.
मिड-डे-मील का चखा स्वाद, जांची गुणवत्ता
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता को देखते हुए बनाए जा रहे खाने का स्वाद चखा और अच्छे खाने की प्रसंशा करते हुए समस्याएं भी देखी. जिले के जसौली के प्राथमिक विद्यालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी भोजनालय की ओर गये और रसोइयों से बात की. इस दौरान रसोइयों ने प्रतिदिन राशन लाए जाने की समस्या बताई. इस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया, कि विद्यालय में समय से राशन आदि की व्यवस्था की जाए. यदि शिकायत दोबारा मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं रसोइया के अच्छा काम देखकर 1 हजार रुपये नगद देकर प्रोत्साहित किया.छात्रा को किया पुरस्कृतकार्यक्रम शुभारंभ पर बच्चों के गाये गये स्वागत व देशभक्ति गीत पर बच्चों के प्रयास की सराहना की और उन्हें पुरस्कार भी दिया. उन्होंने कहा कि इसी तरह खूब पढ़ो और आगे बढ़ो. जिलाधिकारी से अपनी तारीफ सुनकर बच्चे खुशी से फूले नहीं समाये और तालियां बजाकर स्वागत किया.
जसौली परिषदीय विद्यालय में स्वेटर वितरण किया गया. इस दौरान एक छात्रा ने बहुत अच्छा देशभक्ति गाना गाया. इस दौरान मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता भी काफी अच्छी थी. अभिभावकों व शिक्षकों को चाहिए कि वह ईमानदारी से बच्चों की परवरिश करें और पढ़ाई में ध्यान केन्द्रित करने मेें सहयोग करें.
-रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी