कन्नौजः जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के कडेरा पट्टी गांव के पास एक हादसा हुआ. सवारियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस ने आवारा मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद अनियंत्रित होकर बस गड्ढे में जा गिरी. गनीमत इतनी रही कि बस में बैठे यात्रियों को कुछ नहीं हुआ.
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बस में केवल सात सवारी बैठी थी. वे लोग बाल-बाल बच गए. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी रजनेश उर्फ छुक्कन (45) अपनी पत्नी रीना (42) को लेकर शनिवार को तिर्वा किसी काम से गए थे. काम खत्म कर वो पत्नी के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक कडेरा पट्टी गांव के निकट बनी पुलिया के पास पहुंची. तभी ठठिया से तिर्वा सवारियों को लेकर आ रही प्राइवेट बस के सामने अचानक आवारा मवेशी आ गया. बताया जा रहा है कि मवेशी को बचाने के प्रयास में प्राइवेट बस चालक ने रजनेश की बाइक में टक्कर मार दी. बस का पहिया ऊपर से निकलने की वजह से रजनेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी रीना गंभीर रूप से घायल हो गई. बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी. बस में करीब सात सवारियां मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें- मुलायम को अब्बा जान कहने पर भड़के अखिलेश, सीएम योगी से कहा-हद में रहें
गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.