ETV Bharat / state

इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत - सौरिख थाना कन्नौज

कन्नौज जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कैदी की करीब 18 दिनों से तबीयत खराब चल रही थी.

विचाराधीन कैदी की मौत
विचाराधीन कैदी की मौत
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:17 PM IST

कन्नौज : जलालाबाद ब्लॉक खंड के अनौगी गांव स्थित जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कैदी की करीब 18 दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार मृतक कैदी को 5 जुलाई 2019 को उसके भाई के साथ जेल में लाया गया था. मृतक का कानपुर में भी इलाज कराया गया था.

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, सौरिख थाना क्षेत्र के के मुर्रा गांव निवासी शिवशंकर व कृष्णकांत पुत्र महेश्वर दयाल हत्या के आरोप में 5 जुलाई 2019 को विचाराधीन कैदी के रूप में जिला जेल लाया गया था. 53 वर्षीय कृष्णकांत की हालत बिगड़ने पर बीते 18 जनवरी 2021 से जेल के ही अस्पताल में इलाज चल रहा था. तबीयत में सुधार न होने पर उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. कानपुर अस्पताल में बंदी का इलाज करवाकर जेल भेज दिया गया था. लेकिन बीते 30 जनवरी को फिर जांच के लिये मेडिकल कॉलेज कानपुर भेजा गया था. वापस जेल में आने पर गुरुवार को एक बार फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई.

जिला अस्पताल में हुई मौत

हालत बिगड़ने पर गुरूवार को बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की जानकारी जेल प्रशासन ने परिजनों को दे दी है. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

कन्नौज : जलालाबाद ब्लॉक खंड के अनौगी गांव स्थित जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कैदी की करीब 18 दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार मृतक कैदी को 5 जुलाई 2019 को उसके भाई के साथ जेल में लाया गया था. मृतक का कानपुर में भी इलाज कराया गया था.

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, सौरिख थाना क्षेत्र के के मुर्रा गांव निवासी शिवशंकर व कृष्णकांत पुत्र महेश्वर दयाल हत्या के आरोप में 5 जुलाई 2019 को विचाराधीन कैदी के रूप में जिला जेल लाया गया था. 53 वर्षीय कृष्णकांत की हालत बिगड़ने पर बीते 18 जनवरी 2021 से जेल के ही अस्पताल में इलाज चल रहा था. तबीयत में सुधार न होने पर उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. कानपुर अस्पताल में बंदी का इलाज करवाकर जेल भेज दिया गया था. लेकिन बीते 30 जनवरी को फिर जांच के लिये मेडिकल कॉलेज कानपुर भेजा गया था. वापस जेल में आने पर गुरुवार को एक बार फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई.

जिला अस्पताल में हुई मौत

हालत बिगड़ने पर गुरूवार को बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की जानकारी जेल प्रशासन ने परिजनों को दे दी है. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.