कन्नौज: देश में कोरोना को हराने के लिए एकजुटता और जागरूकता को लेकर पीएम मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बिजली लाइटें बंदकर दीपक जलाने की अपील की थी. इसका असर कन्नौज में अभी से देखने को मिल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील ने कुम्हारों के चेहरे पर खुशी ला दी है. लॉकडाउन के बीच दीयों की बिक्री होने की उम्मीदें जगा दी है, जिसके बाद से कुम्हारों के परिवार दीया बनाने में जुट गए हैं.
कुम्हार जयचंद की मानें तो लॉकडाउन के चलते नवरात्रि में उनकी बिक्री बिल्कुल भी नहीं हो पाई थी. इस वजह से काफी निराशा थी. प्रधानमंत्री की अपील ने हमारे अंदर खुशी का एहसास करा दिया. उसने बताया कि प्रधानमंत्री की यह अपील हमें बहुत अच्छी लगी, क्योंकि इससे हमारी भी आमदनी हो जाएगी.
वहीं लॉकडाउन के बीच कुछ ग्राहक भी घरों से निकलकर कुम्हारों के घर दीया खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. उनका कहना है देश के प्रधानमंत्री ने दीया जलाने की अपील की है, जिसका हम लोग पालन करेंगे. पूरा परिवार दीया जलाकर रोशनी करेगा.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 250