ETV Bharat / state

कन्नौज: गरीब परिवार को मिली आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक गरीब परिवार के मुखिया की हादसे में मौत होने से परिजनों के सामने रोजी-रोटी की संकट पैदा हो गया. वहीं प्रधानमंत्री योजना की जीवन ज्योति बीमा के तहत परिजनों को बीमा का लाभ मिला.

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 2:56 PM IST

आर्यावर्त बैंक
आर्यावर्त बैंक

कन्नौज: जिले में एक गरीब परिवार के मुखिया की एक हादसे में मौत होने से परिवार के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया. मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ मिलने से उनकी समस्या कुछ हद तक कम हुई. मृतक के परिवार को दो लाख रुपये की धनराशि मिली है.

गरीब परिवार को मिली जीवन ज्योति बीमा का लाभ
जनपद के विकासखंड हसेरन स्थित ग्राम पट्टी निवासी परिवार दिल्ली में मजदूरी करके अपना गुजर बसर करता था, लेकिन एक हादसे में परिवार के मुखिया की मौत होने से अन्य सदस्यों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. दरअसल 10 जनवरी 2020 को दिल्ली में रहकर मजदूरी करने वाले सतीश चंद पाल के घर में सिलेंडर फट गया. हादसे में सतीश चंद्र पुत्र गजराज सिंह और उनका बड़ा बेटा लालू गंभीर रूप से घायल हो गया. आर्थिक हालात कमजोर होने के कारण पीड़ितों का दिल्ली में इलाज न हो सका. पिता-पुत्र इलाज कराने के लिए अपने गांव हसेरन के ग्राम पट्टी आए. जहां पर इलाज के दौरान सतीश चंद्र की मृत्यु हो गई, जबकि हादसे में घायल पुत्र लालू का इलाज अब भी जारी है.

परिवार को मिला जीवन ज्योति बीमा का लाभ

घर के मुखिया सतीश की मृत्यु होने से परिजन पूरी तरह टूट गए. सतीश ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक के 4 बच्चे हैं. छोटा बेटा अभिषेक अभी पढ़ाई करता है. दो पुत्रियां लवली और बबली हैं. बेटियों की अभी शादी करनी है. बेटे अभिषेक ने बताया कि कुछ महीने पहले पिता सतीश ने आर्यावर्त बैंक में प्रधानमंत्री योजना की जीवन ज्योति बीमा के तहत बीमा कराया था. इसके तहत मृतक की पत्नी रामपोती के खाते में शाखा प्रबंधक ने 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं. इन पैसों से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रवि कटियार ने बताया कि मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये का लाभ मिला है. परिवार का कहना है प्रधानमंत्री द्वारा मिलने वाली धनराशि से पुत्रियों के विवाह करने में मदद मिलेगी. परिवार अपना दुखड़ा किसी से नहीं कह सकता था. ऐसे गरीब परिवार को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना का लाभ मिलने से परिजनों को राहत मिली है. इन रुपयों से परिवार की जरूरत पूरी होगी.

कन्नौज: जिले में एक गरीब परिवार के मुखिया की एक हादसे में मौत होने से परिवार के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया. मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ मिलने से उनकी समस्या कुछ हद तक कम हुई. मृतक के परिवार को दो लाख रुपये की धनराशि मिली है.

गरीब परिवार को मिली जीवन ज्योति बीमा का लाभ
जनपद के विकासखंड हसेरन स्थित ग्राम पट्टी निवासी परिवार दिल्ली में मजदूरी करके अपना गुजर बसर करता था, लेकिन एक हादसे में परिवार के मुखिया की मौत होने से अन्य सदस्यों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. दरअसल 10 जनवरी 2020 को दिल्ली में रहकर मजदूरी करने वाले सतीश चंद पाल के घर में सिलेंडर फट गया. हादसे में सतीश चंद्र पुत्र गजराज सिंह और उनका बड़ा बेटा लालू गंभीर रूप से घायल हो गया. आर्थिक हालात कमजोर होने के कारण पीड़ितों का दिल्ली में इलाज न हो सका. पिता-पुत्र इलाज कराने के लिए अपने गांव हसेरन के ग्राम पट्टी आए. जहां पर इलाज के दौरान सतीश चंद्र की मृत्यु हो गई, जबकि हादसे में घायल पुत्र लालू का इलाज अब भी जारी है.

परिवार को मिला जीवन ज्योति बीमा का लाभ

घर के मुखिया सतीश की मृत्यु होने से परिजन पूरी तरह टूट गए. सतीश ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक के 4 बच्चे हैं. छोटा बेटा अभिषेक अभी पढ़ाई करता है. दो पुत्रियां लवली और बबली हैं. बेटियों की अभी शादी करनी है. बेटे अभिषेक ने बताया कि कुछ महीने पहले पिता सतीश ने आर्यावर्त बैंक में प्रधानमंत्री योजना की जीवन ज्योति बीमा के तहत बीमा कराया था. इसके तहत मृतक की पत्नी रामपोती के खाते में शाखा प्रबंधक ने 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं. इन पैसों से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रवि कटियार ने बताया कि मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये का लाभ मिला है. परिवार का कहना है प्रधानमंत्री द्वारा मिलने वाली धनराशि से पुत्रियों के विवाह करने में मदद मिलेगी. परिवार अपना दुखड़ा किसी से नहीं कह सकता था. ऐसे गरीब परिवार को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना का लाभ मिलने से परिजनों को राहत मिली है. इन रुपयों से परिवार की जरूरत पूरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.