कन्नौज: जिले में एक गरीब परिवार के मुखिया की एक हादसे में मौत होने से परिवार के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया. मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ मिलने से उनकी समस्या कुछ हद तक कम हुई. मृतक के परिवार को दो लाख रुपये की धनराशि मिली है.
परिवार को मिला जीवन ज्योति बीमा का लाभ
घर के मुखिया सतीश की मृत्यु होने से परिजन पूरी तरह टूट गए. सतीश ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक के 4 बच्चे हैं. छोटा बेटा अभिषेक अभी पढ़ाई करता है. दो पुत्रियां लवली और बबली हैं. बेटियों की अभी शादी करनी है. बेटे अभिषेक ने बताया कि कुछ महीने पहले पिता सतीश ने आर्यावर्त बैंक में प्रधानमंत्री योजना की जीवन ज्योति बीमा के तहत बीमा कराया था. इसके तहत मृतक की पत्नी रामपोती के खाते में शाखा प्रबंधक ने 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं. इन पैसों से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रवि कटियार ने बताया कि मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये का लाभ मिला है. परिवार का कहना है प्रधानमंत्री द्वारा मिलने वाली धनराशि से पुत्रियों के विवाह करने में मदद मिलेगी. परिवार अपना दुखड़ा किसी से नहीं कह सकता था. ऐसे गरीब परिवार को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना का लाभ मिलने से परिजनों को राहत मिली है. इन रुपयों से परिवार की जरूरत पूरी होगी.