ETV Bharat / state

कन्नौज: एक पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, थाना बना हॉटस्पॉट - कन्नौज में थाना बना हॉटस्पॉट

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद थाने को हॉटस्पॉट में बदल दिया गया है. थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मियों से में 16 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

etv bharat
एक पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि.
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:12 PM IST

कन्नौज : जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. थाना सौरिख में तैनात एक पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरे थाना क्षेत्र को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मियों में से 16 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी अजहर सिद्दीकी ने बताया कि थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई है, जिनमें से तीन की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. थाने के पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद थाने से सामने की मार्केट को बंद करा दिया गया है. थाना क्षेत्र के 250 मीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.


बकरीद के त्योहार को लेकर थाने में शांति कमेटी की बैठक होनी थी, जिसमें शामिल होने के लिए क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा आए थे, लेकिन पुलिसकर्मी में संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूरे थाने का सैनिटाइज कराया जाएगा और किसी अन्य स्थान पर पुलिस चौकी बनाई जाएगी, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

जिले में अब तक कोरोना के करीब 217 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से लगभग 79 एक्टिव केस हैं, जबकि 137 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में करीब 68 इलाके हॉटस्पॉट हैं. वहीं लगातार कोरोना के मामले आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

कन्नौज : जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. थाना सौरिख में तैनात एक पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरे थाना क्षेत्र को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मियों में से 16 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी अजहर सिद्दीकी ने बताया कि थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई है, जिनमें से तीन की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. थाने के पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद थाने से सामने की मार्केट को बंद करा दिया गया है. थाना क्षेत्र के 250 मीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.


बकरीद के त्योहार को लेकर थाने में शांति कमेटी की बैठक होनी थी, जिसमें शामिल होने के लिए क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा आए थे, लेकिन पुलिसकर्मी में संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूरे थाने का सैनिटाइज कराया जाएगा और किसी अन्य स्थान पर पुलिस चौकी बनाई जाएगी, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

जिले में अब तक कोरोना के करीब 217 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से लगभग 79 एक्टिव केस हैं, जबकि 137 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में करीब 68 इलाके हॉटस्पॉट हैं. वहीं लगातार कोरोना के मामले आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.