कन्नौजः जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लोहामढ़ गांव में रविवार को अधिवक्ता के भाई की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में 8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस के अनुसार आरोपी चार अलग अलग गांवों के रहने वाले हैं. मामले का खुलासा करने के लिए कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी व सर्विलांस समेत 4 टीमों को लगाया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं. फिलहाल पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गौरतलब हो कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लोहामढ़ गांव निवासी धीरेंद्र उर्फ रेशू सिंह (28) पुत्र वैरिस्टर सिंह की रविवार की तड़के घर के बाहर सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी. मृतक अधिवक्ता के भाई भूपेंद्र सिंह ने चार अलग-अलग गांव के 8 लोगों के खिलाफ रंजिश में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रजईमऊ राजा गांव निवासी शिशुपाल सिंह, उनके बेटे पुनीत, राहुल, लोहामढ़ गांव निवासी बाबू, नथापुरवा गांव निवासी राजकुमारी व उसकी बहन अंशिका, सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी सत्यम सिंह, उसके भाई शुभम सिंह पर 147, 148, 149, 302, 506 समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मामले का खुलासा के लिए चार टीमें लगाई हैं. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. कई बिन्दुओं पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Murder In Kannauj: अधिवक्ता के भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या