कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने हरियाणा की बनी हुई भारी मात्रा में शराब एक ट्रक से बरामद की है. पुलिस टीम ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की. पुलिस ने शराब सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया. वहीं ट्रक चालक फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस का कहना है कि फरार चालक की तलाश की जा रही है.
पकड़ी गई अवैध शराब
- पुलिस को सूचना मिली कि ठठिया थाना क्षेत्र के जैनपुर तिराहा के पास एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक में शराब भरी हुई है.
- शराब कहीं तस्करी के लिए जा रही है.
- पुलिस ने इस सूचना पर मौके पर जाकर छापेमारी की तो ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
- पुलिस ने जब पास जाकर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें हरियाणा की बनी हुई 1120 पेटी शराब बरामद की.
- बरामद की गई शराब की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
- पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
- पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई शराब हरियाणा से तस्करी कर कहीं बिक्री के लिए जा रही थी.
इसे भी पढ़ें - आर्मी मेस में बिना अनुमति पहुंचे पूर्व अधिकारी, स्पेशल सेल कर रही पूछताछ
एक गुप्त सूचना के आधार पर हमारी सर्विलांस टीम और ठठिया पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से शराब बरामद की गई है, जो हरियाणा की बनी हुई है. इसकी अनुमानित लागत 50 लाख रुपये है. ट्रक चालक नहीं पकड़ा गया है. वह भागने में सफल हो गया, लेकिन ट्रक बरामद हुआ है.
- अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक