ETV Bharat / state

कन्नौज सड़क हादसा: घायलों ने बयां किया दर्द, पुलिस ने बनाया कंट्रोलरूम

कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 यात्रियों के जिंदा जलने की खबर है, जबकि लगभग 22 यात्रियों को इलाज के लिए छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गुरसहायगंज में, पुलिस अधिकारियों ने एक कन्ट्रोल रूम बनाया है, ताकि किसी भी व्यक्ति को अपने परिजनों के बारे में सूचना प्राप्त करनी हो तो वह यहां से अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकें.

etv bharat
कन्नौज सड़क हादसे में घायलों ने सुनाया हादसे का दर्द.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 3:25 PM IST

कन्नौज: शुक्रवार रात करीब आठ बजे कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर के लिए जा रही बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में 10 यात्रियों के जिंदा जलने की खबर है, जबकि लगभग 22 यात्रियों को इलाज के लिए छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कन्नौज सड़क हादसे में घायलों ने सुनाया हादसे का दर्द.

बस में कुल यात्रियों की संख्या लगभग 35 बताई जा रही है. इनमें से कुछ यात्री बालाजी दर्शन करने, तो कुछ रोजगार की तलाश में जयपुर जा रहे थे. हालांकि, बस में बैठे यात्रियों की संख्या को लेकर सभी के अलग मत हैं. घायलों का कहना है कि इससे पहले उन्होंने इतना बड़ा हादसा कभी नहीं देखा.

हादसे के समय ट्रक और बस दोनों में आग लग गई. स्लीपर बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका. हादसे में दस से ज्यादा यात्रियों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है. वहीं हादसे में बुरी तरह घायल 22 यात्रियों को इलाज के लिए छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ यह हादसा
गुरसहायगंज से बस अभी 26 किमी ही चल पाई थी कि छिबरामऊ से पांच किमी आगे जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास, बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. जिससे अनियंत्रित होकर बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि भिड़ंत में ट्रक का डीजल टैंक फटने से आग लग गई, जिसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक स्लिपर में चार लोग और एक सीट पर दो लोग सवार थे. बस पूरी तरह से भरी हुई थी. यह बस प्राइवेट विमल चतुर्वेदी फर्रूखाबाद की है. इस तरह की प्राइवेट बसों में अक्सर हादसे होते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इन कम्पनियों पर कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण यह बसें धड़ल्ले से चल रही है.

धमाके के बाद लगी आग
घायलों की मानें तो बस में टक्कर होते ही एक बड़ा धमाका हुआ और तुरन्त ही बस आग का गोला बन गई. किसी को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया. जो लोग जैसे थे, वहीं फंसे रह गए. यात्रियों का कहना है कि हम लोगों ने शीशे तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

बचाने की निकली चीखें
बस में फंसे लोग मदद के लिए चीखते रह गए, लेकिन उनकी मदद करने का लोगों को समय तक नहीं मिला. बस आग का गोला बन गई. जिसके बाद बस में सवार हर कोई चीखता चिल्लाता रहा, कुछ लोगों ने बस का शीशा तोड़कर अपनी जान बचा ली लेकिन कुछ लोग के लिए बस चिता बन गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद दिल्ली और कानपुर का रास्ता, छिबरामऊ जीटी रोड बंद हो गया. जिससे सड़कों पर दोनों तरफ ट्रकों की लम्बी कतारें लग गई. यह जाम रात भर लगा रहा और इस भीषड़ सर्दी में ट्रक चालकों को, रात भर रास्ता खुलने का इन्तजार करना पड़ा. सुबह होते ही जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से रास्ता साफ कराया.

पुलिस ने बनाया कंट्रोल रूम
हादसे के बाद, गुरसहायगंज में पुलिस अधिकारियों ने एक कन्ट्रोल रूम बनाया है, जहां पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. जिससे अगर किसी भी व्यक्ति को अपने परिजनों के बारे में सूचना प्राप्त करनी हो तो वह यहां से अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

कन्नौज: शुक्रवार रात करीब आठ बजे कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर के लिए जा रही बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में 10 यात्रियों के जिंदा जलने की खबर है, जबकि लगभग 22 यात्रियों को इलाज के लिए छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कन्नौज सड़क हादसे में घायलों ने सुनाया हादसे का दर्द.

बस में कुल यात्रियों की संख्या लगभग 35 बताई जा रही है. इनमें से कुछ यात्री बालाजी दर्शन करने, तो कुछ रोजगार की तलाश में जयपुर जा रहे थे. हालांकि, बस में बैठे यात्रियों की संख्या को लेकर सभी के अलग मत हैं. घायलों का कहना है कि इससे पहले उन्होंने इतना बड़ा हादसा कभी नहीं देखा.

हादसे के समय ट्रक और बस दोनों में आग लग गई. स्लीपर बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका. हादसे में दस से ज्यादा यात्रियों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है. वहीं हादसे में बुरी तरह घायल 22 यात्रियों को इलाज के लिए छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ यह हादसा
गुरसहायगंज से बस अभी 26 किमी ही चल पाई थी कि छिबरामऊ से पांच किमी आगे जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास, बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. जिससे अनियंत्रित होकर बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि भिड़ंत में ट्रक का डीजल टैंक फटने से आग लग गई, जिसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक स्लिपर में चार लोग और एक सीट पर दो लोग सवार थे. बस पूरी तरह से भरी हुई थी. यह बस प्राइवेट विमल चतुर्वेदी फर्रूखाबाद की है. इस तरह की प्राइवेट बसों में अक्सर हादसे होते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इन कम्पनियों पर कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण यह बसें धड़ल्ले से चल रही है.

धमाके के बाद लगी आग
घायलों की मानें तो बस में टक्कर होते ही एक बड़ा धमाका हुआ और तुरन्त ही बस आग का गोला बन गई. किसी को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया. जो लोग जैसे थे, वहीं फंसे रह गए. यात्रियों का कहना है कि हम लोगों ने शीशे तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

बचाने की निकली चीखें
बस में फंसे लोग मदद के लिए चीखते रह गए, लेकिन उनकी मदद करने का लोगों को समय तक नहीं मिला. बस आग का गोला बन गई. जिसके बाद बस में सवार हर कोई चीखता चिल्लाता रहा, कुछ लोगों ने बस का शीशा तोड़कर अपनी जान बचा ली लेकिन कुछ लोग के लिए बस चिता बन गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद दिल्ली और कानपुर का रास्ता, छिबरामऊ जीटी रोड बंद हो गया. जिससे सड़कों पर दोनों तरफ ट्रकों की लम्बी कतारें लग गई. यह जाम रात भर लगा रहा और इस भीषड़ सर्दी में ट्रक चालकों को, रात भर रास्ता खुलने का इन्तजार करना पड़ा. सुबह होते ही जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से रास्ता साफ कराया.

पुलिस ने बनाया कंट्रोल रूम
हादसे के बाद, गुरसहायगंज में पुलिस अधिकारियों ने एक कन्ट्रोल रूम बनाया है, जहां पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. जिससे अगर किसी भी व्यक्ति को अपने परिजनों के बारे में सूचना प्राप्त करनी हो तो वह यहां से अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Intro:कन्नौज : घायलों ने सुनाया हादसे का दर्द, पुलिस ने बनाया कंट्रोलरूम
-----------------------------------------
शुक्रवार रात करीब आठ बजे विमल चतुर्वेदी बस सर्विस की स्लीपर बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर के लिए चली थी। बस में गुरसहायगंज से 12 यात्री बैठे थे। इससे आगे छिबरामऊ में भी कई सवारियां बैठीं। बस में कुल यात्रियों की संख्या लगभग 35 बताई जा रही है। इनमें से कुछ यात्री बालाजी दर्शन करने तो कुछ रोजगार की तलाश में जयपुर जा रहे थे। यह अभी अंदाजा ही है क्योंकि घायलों ने किसी ने 80 तो किसी ने 60-70 की संख्या बस में सवार लोगों की बताई है।  घायलों को हादसे की तश्वीर आँखों में एक डर बनाए है उनका कहना है कि इससे पहले उन्होंने इतना बड़ा हादसा कभी नहीं देखा है। आइये देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।  

हादसे के समय ट्रक और बस दोनों में आग लग गई। स्लीपर बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका। हादसे में दस से ज्यादा यात्रियों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है। तो वही 22 यात्रियों को इलाज हेतु छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

Body:बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ था यह हादसा

गुरसहायगंज से बस अभी 26 किमी ही चल पाई थी कि छिबरामऊ से पांच किमी आगे जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास बस के ऊपर से बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया जिससे अनियंत्रित होकर बस बहकने लगी और वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। जिससे भिड़ंत में ट्रक का डीजल टैंक फटने से आग लग गई, जिसने बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई। हादसा इतना भयानक था कि स्लीपर बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक स्लिपर में चार लोग और एक सीट पर दो लोग सवार होते हैं। जिससे बस पूरी तरह से भरी हुई थी। यह बस प्राइवेट विमल चतुर्वेदी फर्रूखाबाद की है। इस तरह की प्राइवेट बसों में अक्सर हादसे होते है लेकिन इसके बावजूद भी इन कम्पनियों पर कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने के कारण यह बसें धड़ल्ले से चल रही है।

एक धमाका के बाद लगी आग

घायलों की मानें तो बस में टक्कर होते ही एक बड़ा सा धमाका हुआ और तुरन्त ही बस आग की लपटों में हो गयी। किसी को कुछ भी करने का मौका तक नही मिला। जो लोग जैसे थे वहीं फस गये। हम लोगों ने सीसा तोड़कर किसी तरह से जान बचाई।

बचानें की निकली चीखें, बस बनी चिता

हादसा होते ही फसे लोग बचाने के लिए मदद के लिए चीखते रह गये लेकिन उनकी मदद करने का लोगों को समय तक नही मिला। जैसे ही हादसा हुआ। धमाके के साथ बस आग का गोला बन गयी जिसके बाद बस में सवार हर कोई चीखता चिल्लाता रहा, कुछ लोग तो अपनी जान बचाकर सीसा तोड़कर कूछ लेकिन फंसी हुई सवारियों की बस में ही चिता बन गयी।

खोला गया मार्ग, निकले जाम में फसे लोग

रात हुए हादसे के बाद दिल्ली और कानपुर का रास्ता छिबरामऊ जीटी रोड बंद हो गया जिससे सड़कों पर दोनों तरफ खड़े ट्रकों की बड़ी लम्बी कतारे लग गयी। जो जहां था रात भर वहीँ खड़ा रहा। किसी भी वाहन को गुजरने का रास्ता नहीं मिला जिसकी बजह से ट्रक चालकों को रास्ता खुलने का रातभर भीषण सर्दी में इन्तजार करना पड़ा। सुबह होते ही जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से रास्ता साफ़ कराया जिससे रात से जाम में फसे वाहनों को सुबह राहत मिली और यातायात चालु कराया गया।

Conclusion:अगर कार्यवाही न हो लापरवाही तो हादसों पर लगे अंकुश

इस हादसे के बाद भी प्रशासन अभी भी नही चेत रहा है, जिससे प्राइवेट बस संचालक लगातार बस को मानक के विपरित सवारियों को बैठाकर संचालन कर रहे है। यदि प्रशासन ऐसे बस संचालकों के खिलाफ कड़ा रूख अपना ले तो इस तरह के हादसों में कमी आ सके। बस संचालक फर्रूखाबाद जिले से इन बसों को संचालन करता है जिसकी सूचना हर किसी को है लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने के बजाय उसकी जाॅच किये जाने की बात कह रहा है। जबकि 2018 में 13 जून को दिल्ली से फर्रुखाबाद लौटते हुए इसी ट्रैवल्स की एक बस का इटावा में हादसा हुआ था। तब बस, डिवाइडर से टकरा गई थी। इसमें मौके पर ही 17 लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस ने बनाया जानकारी के लिए कन्ट्रोलरूम

गुरसहायगंज में बनाया गया है कन्ट्रोलरूम जहाॅ पर पुलिस अधिकारी मौजूद है। जिसका भी कोई भी व्यक्ति जो इस बस में सफर कर रहा था। जिसकी सूचना नही मिल रही है तो वह इस जगह से अपने व्यक्ति की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

बाइट - पंछी - घायल (प्रत्यक्षदर्शी)
बाइट - सुधीर - घायल (प्रत्यक्षदर्शी)
बाइट - मोहित अग्रवाल - आई०जी ० जोन कानपुर
-------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.