कन्नौज: जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सौरिख पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
- काफी समय से वांछित चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया हैं.
- बदमाश के ऊपर 10 हजार रुपयों का इनाम था.
- पुलिस अधीक्षक ने बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीमों को इनाम की धनराशी दिए जाने की घोषणा की है.
नीरज कश्यप नाम के एक बदमाश को आज गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. ये एक शातिर लुटेरा है जिसका एक गिरोह भी है. इसके विरुद्ध थाना विष्णूगढ़ में गैंस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी और तभी से वांछित चल रहा था. नीरज पर 10 हजार रुपये का इनाम भी था.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक