कन्नौज: पतित पावनी मां गंगा के किनारे बसा कन्नौज शहर इत्र की राजधानी कहा जाता है. कन्नौज अपने इत्र की खुशबू के लिए दुनिया भर में प्रख्यात है. इत्रनगरी में बने इत्र की सुगंध जर्मनी में G- 7 सम्मेलन के वैश्विक मंच पर भी महकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में बनने वाला अनूठा इत्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भेंट किया है. यह इत्र एमएल राम नरायन परफ्यूमर्स के यहां तैयार किया गया है. इस इत्र की खासियत है कि पहली बारिश की बूंद मिट्टी पर गिरने के बाद जो सौंधी खुशबू का अहसास होता है. इस इत्र को लगाने पर वहीं सौंधी खुशबू का अहसास कराता है.
यह भी पढ़ें:कन्नौज में सम्राट पृथ्वीराज के निर्देशक पर परिवाद दायर, 30 जून को होगी सुनवाई
इत्र कारोबारी बोले हमारे लिए गर्व की बात: इत्र कारोबारी प्रांजल कपूर ने बताया कि मिट्टी का इत्र, बेला का तेल, शमामा और अतर गुलाब सिर्फ हमारे यहां बनाया जाता है. मिट्टी के इत्र की खुशबू सौंधी होती है. शमामा बनाने में बहुत सारे तेल व जड़ी बूटियां लगती हैं. अतर गुलाब भी सिर्फ कन्नौज में बनते हैं. कोई भी केमिकल से बनाया हुआ इत्र इनकी खुशबू की बराबरी नहीं कर सकता है. उन्होंने बताया कि यहां का बना इत्र वैश्विक मंच तक पहुंचा है. यह हम सबके लिए गर्व की बात है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप