कन्नौजः कोरोना आपदा को देखते हुए इसके संक्रमण से बचाने हेतु सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कुछ कैदियों को रिहा किया जा रहा है. न्यायालय के आदेशानुसार जिला कारागार कन्नौज में द्वितीय चरण में 2 विचाराधीन बंदियों को 8 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया है.
वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई सुनवाई
22 बंदियों को सलाखों से बाहर करने के लिए जेल प्रशासन को शासन के आदेश की प्रतीक्षा थी. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में 7 साल या उससे कम सजा के लिए आरोपित कैदियों को महामारी कोरोना संक्रमण से बचाने के क्रम में निजी जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया. मंगलवार को अपर सत्र न्यायाधीश कन्नौज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग पर सुनवाई कर 2 बंदियों को रिहा करने का आदेश दिया.
फरमाना मिलते ही हुए रिहा
बुधवार को परमाना मिलने पर मो. जाकिर और दशरथ जाटव को जेल अधीक्षक बीके मिश्रा, जेलर एसके यादव, डिप्टी जेलर गिरीश छोटेलाल व पंकज कटियार ने विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद रिहाई कर दी.