ETV Bharat / state

मैनपुरी: कन्नौज बस हादसे के बाद सुरक्षा के प्रयास, प्रशासन ने उठाया कदम - मैनपुरी में रोडवेज की सुरक्षा बढ़ाई गई

कन्नौज बस हादसे के बाद से रोडवेज बसों की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है. स्थिति का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत ने रोडवेज बस स्टैंड का रियलिटी चेक किया.

ETV BHARAT
कन्नौज बस हादसे के बाद बढ़ाई गई यात्रियों की सुरक्षा.
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:01 AM IST

मैनपुरी: कन्नौज बस हादसे के बाद सुरक्षा का जायजा लेने के लिए मैनपुरी जनपद में ईटीवी की टीम ने रियलिटी चेक किया. इस दौरान पता लगाया गया कि आखिर रोडवेज में सफर करनेवाले यात्री कितने सुरक्षित है?

बातचीत में रोडवेज के चालक ने बताया कि कन्नौज बस हादसे के बाद से रोडवेज की बसों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए बसों में लगे साइड पाइप को भी निकलवा दिया गया है, जिससे कि घटना के समय कम से कम क्षति पहुंचे.

कन्नौज बस हादसे के बाद बढ़ाई गई यात्रियों की सुरक्षा.

रोडवेज की अपेक्षा प्राइवेट बसों में हादसा ज्यादा होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण प्राइवेट बसों में जरुरत से ज्यादा यात्रियों का सवार होना. किराया कम होने के चक्कर में रोडवेज की अपेक्षा प्राइवेट बसों में लोग यात्रा करना पसंद करते हैं. गाड़ियों में दो ड्राइवर न होने के कारण भी हादसे में बढ़ोतरी होती है.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने CAA के लिए निकाली जागरूकता रैली

सुरक्षा के लिहाज से बस में लगे साइड पाइप को निकाल दिया गया है और बस की छत पर लगे एंगल को भी हटा दिया गया है. चालक के मुताबिक हादसे के दौरान शीशा तोड़कर यात्री बस से बाहर निकल सकते हैं.
- रोडवेज बस चालक

मैनपुरी: कन्नौज बस हादसे के बाद सुरक्षा का जायजा लेने के लिए मैनपुरी जनपद में ईटीवी की टीम ने रियलिटी चेक किया. इस दौरान पता लगाया गया कि आखिर रोडवेज में सफर करनेवाले यात्री कितने सुरक्षित है?

बातचीत में रोडवेज के चालक ने बताया कि कन्नौज बस हादसे के बाद से रोडवेज की बसों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए बसों में लगे साइड पाइप को भी निकलवा दिया गया है, जिससे कि घटना के समय कम से कम क्षति पहुंचे.

कन्नौज बस हादसे के बाद बढ़ाई गई यात्रियों की सुरक्षा.

रोडवेज की अपेक्षा प्राइवेट बसों में हादसा ज्यादा होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण प्राइवेट बसों में जरुरत से ज्यादा यात्रियों का सवार होना. किराया कम होने के चक्कर में रोडवेज की अपेक्षा प्राइवेट बसों में लोग यात्रा करना पसंद करते हैं. गाड़ियों में दो ड्राइवर न होने के कारण भी हादसे में बढ़ोतरी होती है.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने CAA के लिए निकाली जागरूकता रैली

सुरक्षा के लिहाज से बस में लगे साइड पाइप को निकाल दिया गया है और बस की छत पर लगे एंगल को भी हटा दिया गया है. चालक के मुताबिक हादसे के दौरान शीशा तोड़कर यात्री बस से बाहर निकल सकते हैं.
- रोडवेज बस चालक

Intro:मैनपुरी सड़कों पर फर्राटा भर रहे प्राइवेट बसों का लगा ब्रेक रोडवेज ने भी बसों पर भार से अधिक सवारिया ना ले जाएं साथ ही सुरक्षा के चलते छत पर बना जाल साइड में लगे पाइप को हटवाया सवारियों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ ईटीवी स्पेशल


Body:उत्तर प्रदेश का मैनपुरी जनपद जहां पर ईटीवी की टीम आज निकली रियलिटी चेक के लिए क्या प्राइवेट बसे हादसे का शिकार हो सकती हैं तो रोडवेज की बस हादसे का शिकार नहीं होती हैं इसी की हकीकत जानने के लिए आज ईटीवी मैनपुरी के रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची और जानने की कोशिश की जो लोग रोडवेज में सफर कर रहे हैं कितने सुरक्षित हैं लंबे रूट पर चलने वाली रोडवेज बस के चालक परिचालक से बात किया तो उन्होंने बताया कन्नौज के हादसे के मध्य नजर गाड़ियों में जो साइड में पाइप लगे होते थे निकलवा दिए गए हैं साथ ही पीछे जो एंगल का फ्रेम बनाकर छत पर लगाया जाता था जिससे सवारिया लगेज रखती थी और खुद ही बैठ जाती थी वहीं यदि गाड़ी की कैपेसिटी 52 सीटर है तो 52 ही सवारियां बैठेंगी साथ ही हथौड़ी फर्स्ट एंड बॉक्स की जानकारी प्रत्येक सवारी को हम दे रहे हैं कि हादसे के दौरान हथौड़ी आ से शीशा तोड़कर आप बाहर निकल जाएं साथ ही बस में बैठी एक पैसेंजर से बात किया तो उन्होंने कहा कि जल्दबाजी ना करें रोडवेज की अपेक्षा प्राइवेट बसों में सफर करने वालों का लालच भी होता है जो कि उनको इस हादसे का शिकार बना देता है रोडवेज के अपेक्षा काफी हद तक यह प्राइवेट गाड़ियां किराया कम लेती हैं जिससे यह वाहन में कैपेसिटी से अधिक सवारियां ले जाते हैं साथ ही लंबे रूट पर चलने वाली गाड़ियों पर दो ड्राइवरों की व्यवस्था ना होने के कारण भी हादसे का शिकार यह प्राइवेट गाड़ियां होती हैं कन्नौज हादसे के बाद मैनपुरी में प्राइवेट वाहन कुछ दिन के लिए गायब हो गए हैं वहीं प्रशासन के ढुलमुल रवैए से यह पुनः वापस आएंगे और सब कुछ भूल कर यह फिर से उसी ढर्रे पर चलने लगेंगे


Conclusion:लगभग 2 वर्ष पहले मैनपुरी में भी सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हुई कुछ दिन के लिए जिला प्रशासन नींद से जागा था फिर सो गया प्रवीण सक्सेना मैनपुरी 94 5741 2304
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.