कन्नौज: लॉकडाउन की वजह से जिले के सभी नर्सिंग होम और क्लीनिक में ओपीडी बंद कर दी गयी थी, जिससे यहां भर्ती लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शासन ने इन मरीजों की परेशानियों को देखते हुए नर्सिंग होम और निजी क्लीनिक में ओपीडी शुरू कराने का फैसला लिया है. इसके लिए शासन ने कुछ नियमावली तैयार की है, जिसके लिए सभी नर्सिंग होम संचालकों और निजी प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों को पत्र जारी किया जाएगा.
कोरोना मैनेजमेंट का प्रशिक्षण लेने के बाद शुरू कर सकेंगे ओपीडी
मरीजों की परेशानियों को देखते हुए शासन ने नर्सिंग होम संचालकों और चिकित्सकों को छूट देने का फैसला लिया है. इसके लिए संचालकों और चिकित्सकों को ऑनलाइन कोरोना मैनेजमेंट का प्रशिक्षण लेना होगा. जिले में इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी नर्सिंग होम संचालकों और निजी प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पत्र जारी किया जाएगा. पत्र में प्रशिक्षण की तिथि और समय की जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण लेने वाले चिकित्सक ही ओपीडी शुरू कर सकेंगे.
बिना प्रशिक्षण के ओपीडी चलाते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
नर्सिंग होम के संचालक और चिकित्सक को कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए कोरोना मैनेजमेंट का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य कर दिया गया है. प्रशिक्षण के बिना नर्सिंग होम और क्लीनिक ओपीडी नहीं चला सकेंगे. इन्हें जूम एप पर तीन दिन ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना होगा. मुख्य सचिव ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं. तीन दिन प्रशिक्षण न लेने वाले निजी अस्पतालों में ओपीडी नहीं चलेंगी. यदि कोई बिना प्रशिक्षण के ओपीडी चलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इमरजेंसी सेवाएं चालू रख सकेंगे नर्सिंग होम
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि सभी नर्सिंग होम और क्लीनिक में इमरजेंसी सेवाएं चलाने की छूट सिर्फ उन लोगों को ही दी जाएगी जो कोरोना मैनेजमेंट का प्रशिक्षण लेंगे. प्रशिक्षण लेने के बाद ही उनको अपने क्लीनिक में ओपीडी शुरू करने की अनुमति दी जाएगी.