कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के ताहपुर गांव के पास बाइक-स्कूटी की आमने-समाने टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि युवक नई स्कूटी खरीदकर मामा के घर जा रहा था. रास्ते में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
यह है पूरा मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव निवासी ऋषभ पटेल (21) पुत्र अशोक कुमार शुक्रवार को मुख्यालय स्थित बाइक शोरूम से नई स्कूटी खरीद कर तालग्राम थाना क्षेत्र के रंभकपुरवा निवासी मामा सतेंद्र के घर जा रहा था. जैसे ही उसकी स्कूटी ताहपुर गांव के पास पहुंची, तभी वैशापुर गांव निवासी सुवोध पटेल (20) की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई.
हादसे में स्कूटी सवार ऋषभ के अलावा बाइक सवार सुबोध पटेल, प्रांशू पटेल और शरद पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया. वहीं शरद की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया.
मातम में बदली त्योहार की खुशियां
युवक की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.