ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल - bike accident in Kannauj

कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइक सवारों आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

etv bharat
बाइक सवारों की एक्सीडेंट
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 10:54 PM IST

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बा से सब्जी खरीदकर बाइक से वापस घर जा रहे युवक की दूसरी ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र (Indergarh police station area) के बरौली गांव निवासी ध्रुव पुत्र नवरत्न बुधवार की देर शाम हसेरन बाजार से सब्जी लेने गया था. सब्जी खरीदने के बाद बाइक से वापस घर जा रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर नादेमऊ रोड पर पहुंचा. तभी सामने से बाइक लेकर आ रहे बनपुरा गांव निवासी पिंटू पुत्र अजय पाल की बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, जानें क्या कहती है पुलिस

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. यहां इलाज के दौरान ध्रुव सिंह ने दम तोड़ दिया.

मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया. वहीं पिंटू का इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी रूद्र प्रताप नारायण ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बा से सब्जी खरीदकर बाइक से वापस घर जा रहे युवक की दूसरी ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र (Indergarh police station area) के बरौली गांव निवासी ध्रुव पुत्र नवरत्न बुधवार की देर शाम हसेरन बाजार से सब्जी लेने गया था. सब्जी खरीदने के बाद बाइक से वापस घर जा रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर नादेमऊ रोड पर पहुंचा. तभी सामने से बाइक लेकर आ रहे बनपुरा गांव निवासी पिंटू पुत्र अजय पाल की बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, जानें क्या कहती है पुलिस

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. यहां इलाज के दौरान ध्रुव सिंह ने दम तोड़ दिया.

मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया. वहीं पिंटू का इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी रूद्र प्रताप नारायण ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.