ETV Bharat / state

कन्नौज में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या हुई 2

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में कन्नौज में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हो गई है.

कन्नौज में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है
कन्नौज में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है
author img

By

Published : May 9, 2020, 1:27 PM IST

कन्नौज: जिले में शनिवार को एक और नया कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. यह मरीज अपने दो अन्य भाइयों के साथ गुपचुप तरीके से पैदल कन्नौज आया था. कोरोना संक्रमित मरीज अपने दो अन्य भाइयों के साथ कानपुर के चमनगंज में टायर-ट्यूब का काम करता था. वह तीनों भाई सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ले के निवासी हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है.

तीनों के घर आने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 7 मई को सैंपल जांच के लिए भेज दिए थे. शनिवार को दो की रिपोर्ट आ गई, जिसमें एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला, जबकि दूसरे की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

हालांकि तीसरे भाई की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीज को मानीमऊ स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. इसके साथ ही मोहल्ले को सील कर सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिले में अब दो एक्टिव केस हैं.

प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही चुपचाप जो लोग जनपद में आ रहे हैं, उनसे ही संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बना हुआ है. ऐसे लोगों की सूचना स्थानीय लोग तत्काल कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय रहते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
-डॉ. कृष्ण स्वरूप, सीएमओ

कन्नौज: जिले में शनिवार को एक और नया कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. यह मरीज अपने दो अन्य भाइयों के साथ गुपचुप तरीके से पैदल कन्नौज आया था. कोरोना संक्रमित मरीज अपने दो अन्य भाइयों के साथ कानपुर के चमनगंज में टायर-ट्यूब का काम करता था. वह तीनों भाई सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ले के निवासी हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है.

तीनों के घर आने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 7 मई को सैंपल जांच के लिए भेज दिए थे. शनिवार को दो की रिपोर्ट आ गई, जिसमें एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला, जबकि दूसरे की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

हालांकि तीसरे भाई की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीज को मानीमऊ स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. इसके साथ ही मोहल्ले को सील कर सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिले में अब दो एक्टिव केस हैं.

प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही चुपचाप जो लोग जनपद में आ रहे हैं, उनसे ही संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बना हुआ है. ऐसे लोगों की सूचना स्थानीय लोग तत्काल कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय रहते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
-डॉ. कृष्ण स्वरूप, सीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.