कन्नौज: जिले में गाली-गलौज की शिकायत पुलिस से करना एक अधेड़ शख्स को काफी महंगा पड़ गया, जहां आरोपी युवक ने नाराज होकर कुल्हाड़ी से हमला कर रणवीर को मौत के घाट उतार दिया. वहीं अधेड़ को बचाने आई उसकी दो बेटियां भी इस दौरान घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों लड़कियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में रहनेवाले श्याम बाबू ने 50 वर्षीय रणवीर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं अपने पिता को बचाने रणवीर की दो बेटियों पर आरोपी ने हमला बोल दिया, जिसमें वे दोनों भी घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर और दोनों बेटियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी श्याम बाबू आए दिन पीड़ित परिवार को गाली-गलौज देता था. इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी. इसी से नाराज आरोपी श्याम बाबू ने कुल्हाड़ी से हमला कर रणवीर को मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज में दो दिन से हो रही बारिश, जलभराव के कारण घरों में घुसी मछलियां