कन्नौज: जिले के सौरिख ब्लॉक क्षेत्र के सकरावा गांव में वोट न देने की सजा नवनिर्वाचित प्रधान के पति ने ग्राम वासियों को दी है. यहां नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गिरजा देवी के पति श्रीराम ने गांव में वोट न देने वाले ग्रामीणों के घरों के बाहर लगी सरकारी सोलर लाइटों को उखड़वाना शुरू कर दिया है. घरों के बाहर लगी सोलर लाइटों को उखाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे है. ग्राम प्रधान पति ने गांव में लगी आठ सरकारी सोलर लाइटों को उखड़वा दिया है. वहीं ग्राम प्रधान के पति का कहना है कि बैटरी खराब होने की वजह से सोलर लाइटें उखड़वाई गई हैं.
क्या है पूरा मामला
सौरिख ब्लॉक क्षेत्र के सकरावा ग्राम पंचायत से गिरजा देवी ने प्रधान पद पर चुनाव लड़ा था. ग्रामीणों ने समर्थन देकर उन्हें प्रधान पद पर विजयी बना दिया. प्रधान बनते ही प्रधान पति श्रीराम ने गांव दबंगई शुरू कर दी. प्रधान पति ने वोट न देने की आशंका के चलते गांव में लगी आठ सरकारी सोलर लाइटों को उखड़वा लिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की सड़कों पर लगी आठ सरकारी सोलर लाइटों को प्रधान पति ने जबरन उखड़वा दिया है. रोशनी न होने के कारण उनको रात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोलर लाइटों को उखाड़ने के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे है. प्रधान पति ने बताया कि सोलर लाइट की बैटरी खराब हो गई थी. जिसके चलते सोलर लाइटें उखाड़ी गई है.
इसे भी पढ़ें-क्या गडकरी को मिलेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी ?
दूसरी बार प्रधान बनी हैं गिरजा देवी
नव निर्वाचित प्रधान गिरजा देवी दूसरी बार ग्राम प्रधान चुनी गई हैं. उन्होंने पिछली प्रधानी में गांव में जगह-जगह सोलर लाइटें लगवाई थीं. इस बार उनको लगा कि जहां-जहां सोलर लाइटें उन्होंने लगवाई थीं, वहां के आस पास रहने वाले ग्रामीणों ने उनको वोट नही दिया. इस बात से नाराज दबंग प्रधान पति श्रीराम ने मनमानी कर सरकारी सोलर लाइटों को उखड़वा दिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने प्रधान पति पर वोट न देने वालों लोगों के घरों के शौचालय भी गिरवा देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.