कन्नौज: जनपद के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में परिजनों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जीटी रोड को जाम कर दिया. परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने रुपये लेकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
मामूली बात को लेकर घटना को दिया गया अंजाम
पानी भरने गई युवती को दबंगों ने पानी नहीं भरने दिया. इस बात को लेकर युवती की दबंगों से कहासुनी हो गई. दबंगों ने इस बात का बदला लेने के लिए युवती को शौच करते जाते समय खेत में दबोच लिया और फिर उसके साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया. उसके बाद युवती की बेरहमी से हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पुलिस की गिरफ्त में आई 2 महिला तस्कर, अवैध हथियारों की करती थी तस्करी
परिजनों का फूटा गुस्सा
गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में युवती के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को 24 घंटे से ज्यादा बीत गए, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इस पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जीटी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. वह आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी के साथ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे.
जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को लगी तो उनके हाथ पांव फूल गए और मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब परिजन वहां से हटने को तैयार नहीं हुए तो उन्होंने जबरन शव को हटाकर जाम खुलवाया.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: दो पक्षों के बीच दिनदहाड़े हुई फायरिंग, दो घायल
पुलिस पर उठे सवाल
पुलिस की कार्रवाई से पूरा परिवार आक्रोशित है. परिजन पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि युवती की बेहरमी से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है. पुलिस आरोपियों से पैसा लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है.