कन्नौज: जिले में जीवन दायिनी मां की एक ऐसी खौफनाक दास्तां सामने आई है, जो हर किसी को हैरान कर देने वाली है. हैवान मां ने अपने 8 माह के बच्चे की गुस्से में आकर गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. मां की इस करतूत को उसकी 4 साल की बेटी ने खुद बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां को हिरासत में लिया और जांच में जुट गई.
क्या है पूरा मामला
- कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र की रहने वाली एक मां ने अपने 8 माह के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी.
- बच्चे की मौत की सूचना आसपास के लोगों में पहुंची तो इलाके में सनसनी फैल गई.
- मां की हैवानियत को उसकी ही 4 साल की बेटी ने खुद अपनी जुबान से बयां किया.
- बेटी ने बताया कि मां ने ही मेरे भाई का गला दबाया और उसको मार दिया.
- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस ने मां को हिरासत में ले लिया है.
एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. इसमें मां के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने उसकी हत्या की है, लेकिन बच्चे के बीमार होने की बात भी सामने आ रही है. मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी, कन्नौज