ETV Bharat / state

ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, गुस्साए परिजनों का हंगामा - ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की मौत

कन्नौज के इंदरगढ़ थाना (indargarh police station kannauj) क्षेत्र में शनिवार को ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी. रविवार को इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने नर्सिंगहोम का घेराव किया.

Etv Bharat
गुस्साएं परिजन को समझाती पुलिस
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 3:37 PM IST

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना (indargarh police station kannauj) क्षेत्र के हसेरन कस्बा स्थित एक नर्सिंग होम में शनिवार को ऑपरेशन के दौरान प्रसूता और नवजात की मौत हो गई. मौत से गुस्साए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं, रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नर्सिंगहोम का घेराव कर दोनों शवों को रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ तिर्वा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

इंदरगढ़ थाना के हसेरन चौकी क्षेत्र के कठेला गांव निवासी अशोक कुमार की पत्नी महेश्वरी (28) को बीते शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सीएचसी में लेकर पहुंचे थे. वहां पर किसी व्यक्ति ने परिजनों को प्रसूता को कस्बा में ही संचालित साईं नर्सिंग होम ले जाने की सलाह दे दी. इसके बाद परिजन प्रसूता को नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने रात करीब नौ बजे प्रसूता का ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान प्रसूता और उसके बच्चे की हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए. थोड़ी देर बाद ही जच्चा-बच्चा ने दम तोड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम का घेराव किया. पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया.

मामले के बारे में जानकारी देती तिर्वा एसडीएम गरिमा सिंह

यह भी पढ़ें: बासी खाना खाने से एक ही परिवार के छह लोगों की बिगड़ी हालत, तीन गंभीर

एसडीएम ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान माता और शिशु की मृत्यु हो गई थी. हादसे में अस्पताल की जिम्मेदारी बताई जा रही है. सीएमओ की ओर से मामले की जांच कराई जा रही है.

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना (indargarh police station kannauj) क्षेत्र के हसेरन कस्बा स्थित एक नर्सिंग होम में शनिवार को ऑपरेशन के दौरान प्रसूता और नवजात की मौत हो गई. मौत से गुस्साए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं, रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नर्सिंगहोम का घेराव कर दोनों शवों को रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ तिर्वा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

इंदरगढ़ थाना के हसेरन चौकी क्षेत्र के कठेला गांव निवासी अशोक कुमार की पत्नी महेश्वरी (28) को बीते शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सीएचसी में लेकर पहुंचे थे. वहां पर किसी व्यक्ति ने परिजनों को प्रसूता को कस्बा में ही संचालित साईं नर्सिंग होम ले जाने की सलाह दे दी. इसके बाद परिजन प्रसूता को नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने रात करीब नौ बजे प्रसूता का ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान प्रसूता और उसके बच्चे की हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए. थोड़ी देर बाद ही जच्चा-बच्चा ने दम तोड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम का घेराव किया. पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया.

मामले के बारे में जानकारी देती तिर्वा एसडीएम गरिमा सिंह

यह भी पढ़ें: बासी खाना खाने से एक ही परिवार के छह लोगों की बिगड़ी हालत, तीन गंभीर

एसडीएम ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान माता और शिशु की मृत्यु हो गई थी. हादसे में अस्पताल की जिम्मेदारी बताई जा रही है. सीएमओ की ओर से मामले की जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.