ETV Bharat / state

कन्नौज में शातिर बदमाशों ने पुलिसकर्मी से ठगे 84 हजार रुपये

यूपी के कन्नौज में शातिर बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को उसके भाई की नौकरी लगवाने का झांसा देकर हजारों रुपये ठग लिए. ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने सदर कोतवाली में ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:02 AM IST

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

कन्नौज: जिले में शातिर बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को उसके भाई की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 84 हजार रुपये ठग लिए. ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने सदर कोतवाली में ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि ठगों ने पुलिसकर्मी से उसके भाई की डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आगरा जनपद के बल्केश्वर छतरी लोहिया नगर निवासी रोहित कुमार कन्नौज में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है. रोहित कुमार वर्तमान में कोविड-19 सेल में ड्यूटी कर रहा है. बताया कि उसका बड़ा भाई योगेश आगरा में एसएससी की तैयारी कर रहा है. बीते 18 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति की कॉल आई. फोन रिसीव करने के बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम गुरदीप बताया. उसने कहा कि वह नई दिल्ली के संसद मार्ग पटेल चौक स्थित भारतीय डाक सेवा से बोल रहा है. उसके बाद उसने उसकी नौकरी लगवाने की बात कही.

फोन करने वाले व्यक्ति ने परिवार के अन्य लोगों की डाक विभाग में नौकरी लगवाने की बात कही. नौकरी लगवाने के बदले में रुपयों की मांग भी की. पुलिसकर्मी ने बताया कि गुरदीप की बातों में आकर उसने थोड़े-थोड़े कर 84 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी गुरदीप ने रुपये मांगने की डिमांड बंद नहीं की तो सिपाही ने मामले की जांच पड़ताल की. जांच-पड़ताल में पुलिसकर्मी को ठगी की जानकारी हुई. पीड़ित सिपाही ने सदर कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

कन्नौज: जिले में शातिर बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को उसके भाई की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 84 हजार रुपये ठग लिए. ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने सदर कोतवाली में ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि ठगों ने पुलिसकर्मी से उसके भाई की डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आगरा जनपद के बल्केश्वर छतरी लोहिया नगर निवासी रोहित कुमार कन्नौज में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है. रोहित कुमार वर्तमान में कोविड-19 सेल में ड्यूटी कर रहा है. बताया कि उसका बड़ा भाई योगेश आगरा में एसएससी की तैयारी कर रहा है. बीते 18 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति की कॉल आई. फोन रिसीव करने के बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम गुरदीप बताया. उसने कहा कि वह नई दिल्ली के संसद मार्ग पटेल चौक स्थित भारतीय डाक सेवा से बोल रहा है. उसके बाद उसने उसकी नौकरी लगवाने की बात कही.

फोन करने वाले व्यक्ति ने परिवार के अन्य लोगों की डाक विभाग में नौकरी लगवाने की बात कही. नौकरी लगवाने के बदले में रुपयों की मांग भी की. पुलिसकर्मी ने बताया कि गुरदीप की बातों में आकर उसने थोड़े-थोड़े कर 84 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी गुरदीप ने रुपये मांगने की डिमांड बंद नहीं की तो सिपाही ने मामले की जांच पड़ताल की. जांच-पड़ताल में पुलिसकर्मी को ठगी की जानकारी हुई. पीड़ित सिपाही ने सदर कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.