ETV Bharat / state

कार से कीचड़ उछलने पर दबंगों ने मामा-भांजे पर किया जानलेवा हमला - नौघाएं गांव

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में कार से कीचड़ उछलने पर दबंगों ने मामा-भांजे पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

हमला
हमला
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 10:54 PM IST

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौघाएं गांव में कार से कीचड़ ऊपर आने से नाराज दबंगों ने मामा-भांजे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में भांजे को गंभीर चोटें आईं. आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को बचाया. गंभीर हालत में भांजे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने छह लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. बताया जा रहा है कि मामा-भांजे तिलक के लिए कुछ सामान खरीदने जा रहे थे.

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौघांए गांव निवासी सूरज के चाचा का शुक्रवार को तिलकोत्सव था. तिलकोत्सव के बाद लड़की पक्ष को दिए जाने वाले टिफिन कम पड़ गए. सूरज अपने मामा महेश के साथ कार से टिफिन खरीदने छिबरामऊ जा रहा था. तभी कार से कीचड़ उछलकर सड़क किनारे नशरुद्दीन के ऊपर जा गिरा. इससे युवक आग बबूला हो गया. युवक गाली-गलौज करने लगा.

इस पर सूरज ने गाड़ी रोककर गालियों का विरोध किया. युवक ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर मामा-भांजे पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट में सूरज को गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर मामा-भांजे को बचाया. पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत बिगड़ने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौघाएं गांव में कार से कीचड़ ऊपर आने से नाराज दबंगों ने मामा-भांजे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में भांजे को गंभीर चोटें आईं. आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को बचाया. गंभीर हालत में भांजे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने छह लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. बताया जा रहा है कि मामा-भांजे तिलक के लिए कुछ सामान खरीदने जा रहे थे.

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौघांए गांव निवासी सूरज के चाचा का शुक्रवार को तिलकोत्सव था. तिलकोत्सव के बाद लड़की पक्ष को दिए जाने वाले टिफिन कम पड़ गए. सूरज अपने मामा महेश के साथ कार से टिफिन खरीदने छिबरामऊ जा रहा था. तभी कार से कीचड़ उछलकर सड़क किनारे नशरुद्दीन के ऊपर जा गिरा. इससे युवक आग बबूला हो गया. युवक गाली-गलौज करने लगा.

इस पर सूरज ने गाड़ी रोककर गालियों का विरोध किया. युवक ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर मामा-भांजे पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट में सूरज को गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर मामा-भांजे को बचाया. पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत बिगड़ने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.